ETV Bharat / city

बैंक लूटने आए अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 1 की मौत, 3 बदमाश घायल

मुजफ्फरपुर की मोतीपुर पुलिस (Motipur Police) ने बैंक लूट की घटना को अपनी मुस्तैदी से विफल कर दिया है. साथ ही 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के साथ मुठभेड़ में 4 अपराधियों को गोली लगी. जिनमें एक की मौत हो गयी है, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की कोशिश
मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की कोशिश
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 6:22 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पुलिस ने बैंक लूट (Bank Robbery) की एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया है. मुठभेड़ (Encounter) में 4 अपराधियों को गोली लगी. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें: कोर्ट परिसर में हाथ से हथकड़ी निकाल कैदी फरार, संदेह में पुलिस की भूमिका

दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में पचरुखी चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में अपराधियों ने लूट की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों को विफल कर दिया. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मोतीपुर पुलिस ने फौरन वहां पहुंचकर बैंक को घेर लिया गया.

मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की कोशिश

पुलिस की घेराबंदी के कारण लुटेरे बैंक से भागने की कोशिश करने लगे. इसी क्रम में अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान चार अपराधी पुलिस की गोली से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें फिलहाल पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें से एक की मौत हो गयी है.

ये भी पढ़ें: मां बोली बाल कटवा लो तो इंजीनियर बेटे ने लगा ली फांसी

मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल एक अपराधी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा की इस घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. सभी अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि बैंक लूट की इस साजिश में और कितने लोग शामिल थे.

वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट की कोशिश और मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसएसपी जयंत कांत भी मोतीपुर पहुंचे. जहां एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ क्रिमिनल ने बैंक लूटने का प्रयास किया था, जिसकी सूचना चार बजे के करीब पुलिस को मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बाहर मौजूद क्रिमिनल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें चार लोगों को गोली लगी है. एक पब्लिक को भी गोली लगी है. सभी को इलाज के लिए लोकल पीएचसी में भेजा गया है. बैंक का कैश सुरक्षित है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में पुलिस ने बैंक लूट (Bank Robbery) की एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया है. मुठभेड़ (Encounter) में 4 अपराधियों को गोली लगी. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें: कोर्ट परिसर में हाथ से हथकड़ी निकाल कैदी फरार, संदेह में पुलिस की भूमिका

दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में पचरुखी चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में अपराधियों ने लूट की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों को विफल कर दिया. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मोतीपुर पुलिस ने फौरन वहां पहुंचकर बैंक को घेर लिया गया.

मुजफ्फरपुर में बैंक लूट की कोशिश

पुलिस की घेराबंदी के कारण लुटेरे बैंक से भागने की कोशिश करने लगे. इसी क्रम में अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान चार अपराधी पुलिस की गोली से जख्मी हो गए हैं. जिन्हें फिलहाल पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें से एक की मौत हो गयी है.

ये भी पढ़ें: मां बोली बाल कटवा लो तो इंजीनियर बेटे ने लगा ली फांसी

मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल एक अपराधी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा की इस घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. सभी अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी से कड़ाई से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि बैंक लूट की इस साजिश में और कितने लोग शामिल थे.

वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट की कोशिश और मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसएसपी जयंत कांत भी मोतीपुर पहुंचे. जहां एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ क्रिमिनल ने बैंक लूटने का प्रयास किया था, जिसकी सूचना चार बजे के करीब पुलिस को मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बाहर मौजूद क्रिमिनल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें चार लोगों को गोली लगी है. एक पब्लिक को भी गोली लगी है. सभी को इलाज के लिए लोकल पीएचसी में भेजा गया है. बैंक का कैश सुरक्षित है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.