मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में सोना लूट का खुलासा (Gold Loot In Muzaffarpur) हुआ है. सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया का रहने वाला जय गुरुदेव ट्रेवल्स कंपनी (Jai Gurudev Travels In Muzaffarpur) के संचालक ने सोना लूटा था. मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह का नाम जरायम की दुनिया में जिले के प्रथम मेयर समीर कुमार और उसके चालक की अत्याधुनिक हथियार से हुई निर्मम हत्या कांड के बाद सुर्खियों में आया था. पिंटू सिंह का नाता बिहार ही नहीं अन्य प्रदेशों में जाना जाने वाला कुख्यात शंभू मंटू गिरोह से है, जो खासकर टेंडर माफिया के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन में सोने की लूट का खुलासा, स्वर्ण व्यवसायी के चचेरे भाई ने रची थी साजिश
सोना लूट का खुलासा : हाल के दिनों में शंभू मंटू गिरोह के शंभू सिंह को राजद ने मुजफ्फरपुर से एमएलसी उम्मीदवार बनाया था. उनका बहुत करीबी माने जाने वाले पिंटू सिंह ट्रैवल्स का बिजनेस करता था. इसी की आड़ में यह बड़े सोना लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने जिसका खुलासा कर दिया है. मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना के पानापुर ओपी क्षेत्र इलाके में घटित हुआ था. एसपी जयंत कांत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वर्ण व्यवसाई जो बंगाल से सोना लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर के रास्ते वापस यूपी जाने वाले थे, उन्हें बंगाल से अपहरण किया गया और मुजफ्फरपुर लाया गया.
'मुजफ्फरपुर में उनके सोने को रख लिया गया और उसके मालिक को बुलाकर रंगदारी स्वरूप 5,00000 रुपए कैश भी लिया गया. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने आनन-फानन में मामला दर्ज कर अनुसंधान करने लगी. इसी कड़ी में पुलिस की टीम में जिले के सदर थाना क्षेत्र से पिंटू सिंह नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा जो जय गुरुदेव ट्रैवल्स का संचालक बताया जाता है. उसके पास से पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में 2 किलो 800 ग्राम सोना जो लूटा गया था और जो रंगदारी में ₹500000 लिए गए थे उसे सकुशल बरामद कर लिया गया साथ ही साथ जांच पड़ताल के क्रम में आवाज से एक बड़ा राइफल कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.' - जयंत कांत, एसपी
जय गुरुदेव ट्रेवल्स कंपनी के संचालक निकला लूटेरा : पूछताछ के क्रम में पिंटू सेन ने अपने पांच अन्य सहयोगियों का भी नाम पुलिस को बताया है. जिनके सहयोग से इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस उन सभी का नाम गुप्त रखी हुई है और जल्द ही उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस की माने तो बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक आंकी गई है. पुलिस की माने तो ट्रांसपोर्ट की आड़ में लूट का बड़ा खेल उजागर हुआ है.