मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में जहरीली शराब से हुई मौत तथा शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की समीक्षा के बाद पुलिस काफी एक्शन में है. शराब की खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. देसी बंदूक, पिस्तौल तथा शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: पोखर से बॉल निकालने के दौरान डूबने से 3 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
डीएसपी (पश्चिमी) अभिषेक आनंद (DSP West Abhishek Anand) को मिली गुप्त सूचना पर कांटी पुलिस और क्यूआरटी टीम ने कांटी के पानापुर करियात ओपी के हरचंदा गांव में शंकर राय के घर में छापेमारी की. तलाशी के दौरान वहां से पुलिस को देसी शराब बनाने के कई उपकरण और दो लीटर शराब बरामद हुआ. इतना ही नहीं, शंकर राय के घर की तलाशी में पुलिस को एक दोनाली बन्दूक, एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस के साथ कई मोबाइल फोन भी बरामद किये गये.
बताया जा रहा है कि शंकर राय हथियारों के हनक से इलाके में देसी शराब का काला कारोबार चलाता था. वहीं, पूरे मामले में डीएसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का यह मुहिम चल रहा है. यह लगातार चलता रहेगा. इसी क्रम में यह कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से 41.5 लाख की लूट का मामला, शक के आधार पर हिरासत में 2 गैंग के 4 गुर्गे
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप