मुजफ्फरपुर: जिले के सिकंदरपुर ओपी गेट स्थित वार्ड नंबर 15 के निवासियों ने नाली और पानी की समस्या को लेकर अखराघाट मुख्यमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने आगजनी की और सड़क जाम कर दिया, और जमकर प्रदर्शन किया.
वार्ड पार्षद से लेकर निगम अधिकारियों तक से लगाई गुहार
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाली और पानी की समस्या लेकर कई बार वार्ड पार्षद से ले कर नगर निगम के अधिकारियों को आवेदन कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. नाले के अभाव में अक्सर जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है. इस कारण आए दिन बीमारियों से दो-चार होना पड़ता है.
आगजनी कर किया प्रदर्शन
परेशान लोगों ने सिकंदरपुर ओपी गेट के पास बड़ी संख्या में सड़क पर उतर कर टायर जलाया और जमकर बवाल काटा. स्थानीय लोगों के इस प्रदर्शन से आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने तक उनका विरोध जारी रहेगा.