ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री मोदी से नहीं संभल रहा देश, PM के रूप में नीतीश को देखना चाहते हैं लोग: जेडीयू नेता - मुजफ्फरपुर के गायघाट से पूर्व विधायक

बिहार के मुजफ्फरपुर के गायघाट से पूर्व विधायक और सीएम नीतीश के करीबी माने जाने वाले महेश्वर प्रसाद यादव ने शनिवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में आज अराजकता का माहौल है, हालात यह है कि पीएम मोदी से देश नहीं संभल रहा है. पढ़ें और क्या-क्या उन्होंने कहा है...

maheshwar-yadav
maheshwar-yadav
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Jun 6, 2021, 11:10 AM IST

मुजफ्फरपुर: कोरोना काल में बिहार में सियासी बवाल जारी है. बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय विवाद थमा भी नहीं कि अब जेडीयू के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश नहीं संभल रहा है, लोग नीतीश कुमार को पीएम के रूप में देखना चाहते हैं.

ये उक्त बातें उन्होंने शनिवार को अहियापुर स्थित अपने आवास पर 'संपूर्ण क्रांति दिवस' के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करने के दौरान कही.

इसे भी पढ़ेंः Maharani Web Series: साहेब, बीवी और बिहार...'गोइठा ठोकवा लीजिए, फाइल पर अंगूठा नहीं लगा सकती'

दरअसल, मुजफ्फरपुर के गायघाट से पूर्व विधायक और सीएम नीतीश के करीबी माने जाने वाले महेश्वर प्रसाद यादव ने शनिवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला.

'आज देश में अराजकता का माहौल है, हालात यह है कि पीएम मोदी से देश नहीं संभल रहा है. - महेश्वर प्रसाद यादव, जेडीयू नेता

महेश्वर प्रसाद यादव ने आगे कहा कि जेडीयू को अब अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. नीतीश कुमार को आने वाले समय में लोग देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. इसको लेकर उन्होंने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर निवेदन किया है.

संपूर्ण क्रांति दिवस
संपूर्ण क्रांति दिवस

इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और विशिष्ट अतिथि चखेंगे भागलपुर का जर्दालु आम, दिल्ली भेजे गए 2 हजार पैकेट

'बीजेपी की नीतियों से हम सहमत नहीं'
जेडीयू नेता ने कहा कि जेडीयू-बीजेपी के बीच गठबंधन सिर्फ बिहार में है, देश में नहीं है. हम बीजेपी की नीतियों से 100 फीसदी सहमत नहीं हैं.

'आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में इजाफे से देश की जनता परेशान है और केंद्र की बीजेपी सरकार से बहुत नाराज है. कोरोना संकट के दौर में केंद्र सरकार अच्छा काम नहीं कर पाई, इसलिए देश की जनता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है'- महेश्वर प्रसाद यादव, जेडीयू नेता

देश में भ्रष्टाचार बढ़ा, महंगाई चरम पर- जेडीयू नेता
जेडीयू नेता ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार बढ़ा है, महंगाई चरम पर है, शिक्षा और चिकित्सा का पूर्णरूपेण व्यवसायीकरण हो चुका है. सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. डीजल-पेट्रोल एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां ऐतिहासिक रूप से महंगी हो चुकी है. कोरोना महामारी के कारण देश में कोलाहल मचा हुआ है. जो अराजक स्थिति देश में 1974-75 में थी, वही स्थिति आज फिर से देखने को मिल रही है.

नीतीश कुमार संभाल सकते हैं देश का नेतृत्व- महेश्वर प्रसाद
महेश्वर यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि देश के किसान अपनी मांगों को लेकर छह महीने से सड़क पर हैं, लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. देश वर्तमान शासन से मुक्ति पाने के लिए किसी गांधी और जय प्रकाश सरीखे नेतृत्व की बाट जोह रहा है. ऐसी परिस्थिति में समाजवादी धारा से निकले अंतिम चिराग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर जोखिम उठाने के लिए तैयार हों तो देश की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा कर देश की सर्वोच्च सत्ता उनके हाथों में सौंप सकती है.

पूर्व विधायक ने कहा कि 1977 में सत्ता परिवर्तन जिन मुद्दों पर हुआ वह मुद्दा आज भी विद्दमान है. सत्ता परिवर्तन होते गए, लेकिन पिछले 47 वर्षों से जनता की समस्या वहीं की वहीं पड़ी है. देश में एक क्रांति, व्यवस्था परिवर्तन के लिए हो यह समय की मांग है.

कौन हैं महेश्वर प्रसाद यादव
महेश्वर प्रसाद यादव जेडीयू में आने से पहले आरजेडी में थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में वह मुजफ्फरपुर के गायघाट से आरजेडी के विधायक रहे. बताया जाता है कि बाद में उन्होंने नीतीश कुमार के कहने पर जेडीयू का दामन थाम लिया. 2020 विधानसभा चुनाव में महेश्वर यादव ने गायघाट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत सके थे.

मुजफ्फरपुर: कोरोना काल में बिहार में सियासी बवाल जारी है. बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय विवाद थमा भी नहीं कि अब जेडीयू के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश नहीं संभल रहा है, लोग नीतीश कुमार को पीएम के रूप में देखना चाहते हैं.

ये उक्त बातें उन्होंने शनिवार को अहियापुर स्थित अपने आवास पर 'संपूर्ण क्रांति दिवस' के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करने के दौरान कही.

इसे भी पढ़ेंः Maharani Web Series: साहेब, बीवी और बिहार...'गोइठा ठोकवा लीजिए, फाइल पर अंगूठा नहीं लगा सकती'

दरअसल, मुजफ्फरपुर के गायघाट से पूर्व विधायक और सीएम नीतीश के करीबी माने जाने वाले महेश्वर प्रसाद यादव ने शनिवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला.

'आज देश में अराजकता का माहौल है, हालात यह है कि पीएम मोदी से देश नहीं संभल रहा है. - महेश्वर प्रसाद यादव, जेडीयू नेता

महेश्वर प्रसाद यादव ने आगे कहा कि जेडीयू को अब अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. नीतीश कुमार को आने वाले समय में लोग देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. इसको लेकर उन्होंने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर निवेदन किया है.

संपूर्ण क्रांति दिवस
संपूर्ण क्रांति दिवस

इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री और विशिष्ट अतिथि चखेंगे भागलपुर का जर्दालु आम, दिल्ली भेजे गए 2 हजार पैकेट

'बीजेपी की नीतियों से हम सहमत नहीं'
जेडीयू नेता ने कहा कि जेडीयू-बीजेपी के बीच गठबंधन सिर्फ बिहार में है, देश में नहीं है. हम बीजेपी की नीतियों से 100 फीसदी सहमत नहीं हैं.

'आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में इजाफे से देश की जनता परेशान है और केंद्र की बीजेपी सरकार से बहुत नाराज है. कोरोना संकट के दौर में केंद्र सरकार अच्छा काम नहीं कर पाई, इसलिए देश की जनता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है'- महेश्वर प्रसाद यादव, जेडीयू नेता

देश में भ्रष्टाचार बढ़ा, महंगाई चरम पर- जेडीयू नेता
जेडीयू नेता ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार बढ़ा है, महंगाई चरम पर है, शिक्षा और चिकित्सा का पूर्णरूपेण व्यवसायीकरण हो चुका है. सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. डीजल-पेट्रोल एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां ऐतिहासिक रूप से महंगी हो चुकी है. कोरोना महामारी के कारण देश में कोलाहल मचा हुआ है. जो अराजक स्थिति देश में 1974-75 में थी, वही स्थिति आज फिर से देखने को मिल रही है.

नीतीश कुमार संभाल सकते हैं देश का नेतृत्व- महेश्वर प्रसाद
महेश्वर यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि देश के किसान अपनी मांगों को लेकर छह महीने से सड़क पर हैं, लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. देश वर्तमान शासन से मुक्ति पाने के लिए किसी गांधी और जय प्रकाश सरीखे नेतृत्व की बाट जोह रहा है. ऐसी परिस्थिति में समाजवादी धारा से निकले अंतिम चिराग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर जोखिम उठाने के लिए तैयार हों तो देश की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा कर देश की सर्वोच्च सत्ता उनके हाथों में सौंप सकती है.

पूर्व विधायक ने कहा कि 1977 में सत्ता परिवर्तन जिन मुद्दों पर हुआ वह मुद्दा आज भी विद्दमान है. सत्ता परिवर्तन होते गए, लेकिन पिछले 47 वर्षों से जनता की समस्या वहीं की वहीं पड़ी है. देश में एक क्रांति, व्यवस्था परिवर्तन के लिए हो यह समय की मांग है.

कौन हैं महेश्वर प्रसाद यादव
महेश्वर प्रसाद यादव जेडीयू में आने से पहले आरजेडी में थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में वह मुजफ्फरपुर के गायघाट से आरजेडी के विधायक रहे. बताया जाता है कि बाद में उन्होंने नीतीश कुमार के कहने पर जेडीयू का दामन थाम लिया. 2020 विधानसभा चुनाव में महेश्वर यादव ने गायघाट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत सके थे.

Last Updated : Jun 6, 2021, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.