मुजफ्फरपुर: जिले के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट में रविवार सुबह शॉर्ट-शर्किट से आग लग गई. वहीं, आग लगने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.
आग लगने की सूचना अस्पताल प्रशासन ने दमकल विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बिजली कनेक्शन काटने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.
हो सकता था बड़ा हादसा
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट में आग लग गई थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. वहीं, अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि एसकेएमसीएच में आग लगने की सूचना मिली थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हमारी टीम ने आग पर काबू पा लिया है.