मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा गांव में एक तालाब से संदेहास्पद स्थिति में एक स्थानीय युवती का शव मिला (Dead Body Found In Muzaffarpur) है. स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. माना जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Crime In Sheohar: अज्ञात युवती का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
शव की पहचान स्थानीय विनोद शर्मा की पुत्री प्रीति के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय ग्रामीणों के बीच मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोग हत्या तो कुछ लोग आत्महत्या की बात कर रहे हैं. वहीं मामले में पुलिस युवती के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीएसपी मनोज पांडे की माने तो पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा. डीएसपी ने आगे कहा कि मामला हत्या या आत्महत्या का इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या.
Banka Crime News: कुएं में तैरता मिला किशोरी का शव, 4 लोगों पर FIR
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP