मुजफ्फरपुर: हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में चेन स्नैचिंग (Chain Snatching In Muzaffarpur) की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. ताजा मामला जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के सादपुरा किला मोहल्ले की है. घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चेन स्नैचिंग की पूरी घटना कैद हो गयी है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एक महिला गली से गुजर रही है, इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- खरीदारी कर रही थी EX- MLA की पत्नी, तभी चेन स्नैचिंग की कोशिश में धरा गया बदमाश
चेन स्नैचिंग के बाद महिला ने काफी दूर तक किया अपराधियों का पीछाः घटना के बाद महिला बाइक सवार अपराधियों के पीछे कुछ दूर तक भागी, लेकिन वे भाग निकले. महिला के शोर मचाने से पहले अपराधी वहां मौजूद लोगों की नजरों से दूर हो जाते हैं. घटना के बाद पीड़ित महिला ने काजी मोहम्मदपुर थाना में आवेदन देकर अपराधियों पर कार्रवाई की गुहार लगायी है. महिला ने बताया कि सफेद कलर की अपाचे बाइक सवार दो अपराधी पहले से रेकी कर रहा था. फिर मौका मिलते ही पल भर में गले से सोने का चेन छीन लिया और फरार हो गया.
मोहल्ले में चैन स्नैचिंग से लोगों में नाराजगीः बता दें कि चैन स्नैचिंग शिकार सविता देवी मोहल्ले की दवा दुकान में काम करती है. सविता देवी दूध लेकर अपने घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और चलते बने. घटना के बाद सविता काफी डरी हुई है. वहीं चैन स्नैचिंग के मामले पर मुजफ्फरपुर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान (Muzaffarpur Nagar DSP Ram Naresh Paswan) ने कहा कि काजी मोहम्मदपुर क्षेत्र के एक मोहल्ले में चैन स्नैचिंग का मामला संज्ञान में आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम अपराधियों की शिनाख्त में जुटी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं मोहल्ले में चैन स्नैचिंग की घटना से लोगों में नाराजगी है.
ये भी पढ़ें- बहन की शादी के लिए भाई बना 'शातिर', करने लगा चेन स्नैचिंग
ये भी पढ़ें- पटना पुलिस को उस एक शातिर की तलाश, जो स्नैचिंग का है 'मास्टर माइंड'
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP