मुजफ्फरपुर: मोतिहारी के खुदानगर से मुजफ्फरपुर आ रही बारातियों की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कार चलती ट्रक के पीछे घुस गई जिससे यह हादसा हुआ. हादसा कांटी थाने के सुधा डेयरी ओवरब्रिज पर हुआ.
तीन की हालत नाजुक
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को चांदनी चौक एनएच 28 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है. आनन -फानन में घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे.
एनएच पर मची अफरातफरी
घटना के बाद एनएच पर अफरातफरी मच गई. घायल किराना व्यवसायी सरफराज रजा ने बताया कि सभी बरात में शामिल होने जा रहे थे. ओवरब्रिज पर कार ने अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी. घायल सभी एक दूसरे के रिश्तेदार है.
घटना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस
दुर्घटना के बाद सुधा डेयरी ओवरब्रिज पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद कार को साइड कर एनएच को जाम मुक्त कराया गया. इसके बाद यातायात सामान्य हो सका. घटना के काफी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची