ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में संजय जायसवाल के सामने BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, प्रत्याशी बेबी कुमारी का किया विरोध - muzaffarpur latest news

मुजफ्फरपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही कार्यकर्ताओं ने बोचहां उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी का विरोध (BJP workers oppose candidate Baby Kumari in Muzaffarpur) किया. बैठक में मंच पर भी संजय जायसवाल समेत कई नेता मौजूद थे, लेकिन कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी को लेकर गुस्सा देखने को मिला. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी का विरोध
बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी का विरोध
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 10:51 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal in Muzaffarpur) और अन्य नेतागण बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. ये बैठक बोचहां उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई थी. तभी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का विरोध शुरू कर दिया. दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित बीजेपी जिला अध्यक्ष रंजन कुमार के होटल में बैठक आयोजित की थी.

ये भी पढ़ें- बोचहां में बेबी कुमारी का विरोध, 'मैडम सुनिए, नेता का बंधुआ मजदूर नहीं हम... आप लोगों को आक्रोश झेलना पड़ेगा'

कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी को लेकर गुस्सा: कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर के पूर्व विधायक और बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा जो भूमिहार समाज से आते हैं, उनको दरकिनार किया गया है. जिसके बाद मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को समझाने की कोशिश करते और हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं से गुहार लगाते नजर आए. इस बैठक में मंच पर भी संजय जायसवाल समेत कई नेता मौजूद थे, लेकिन कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी को लेकर गुस्सा देखने को मिला.

बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी का विरोध: आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी का लगातार इस उपचुनाव में विभिन्न इलाकों में विरोध हो रहा है, जिसमें प्रचार प्रसार करने उतरी एनडीए समर्थित दल खासकर बीजेपी के कई नेताओं को आम जनों का विरोध का शिकार होना पड़ा है, जिसमें बीजेपी के पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह के साथ-साथ एमएलसी और कई दूसरे जिले और प्रदेश के नेताओं को भी लोगों ने नहीं बख्शा है. सभी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट नहीं करने का मन बना लिया है.

ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी के लिए यह उपचुनाव कांटों भरे रास्ते से कम नहीं है. जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के सामने ही कार्यकर्ताओं ने इस तरह से प्रत्याशी के नाम पर बवाल कर दिया और स्थानीय नेताओं व पूर्व मंत्री को दरकिनार करने का सवाल उठाने लगे. ऐसे में बीजेपी की राह इस विधानसभा उपचुनाव में आसान नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal in Muzaffarpur) और अन्य नेतागण बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. ये बैठक बोचहां उपचुनाव को लेकर आयोजित की गई थी. तभी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का विरोध शुरू कर दिया. दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित बीजेपी जिला अध्यक्ष रंजन कुमार के होटल में बैठक आयोजित की थी.

ये भी पढ़ें- बोचहां में बेबी कुमारी का विरोध, 'मैडम सुनिए, नेता का बंधुआ मजदूर नहीं हम... आप लोगों को आक्रोश झेलना पड़ेगा'

कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी को लेकर गुस्सा: कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर के पूर्व विधायक और बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा जो भूमिहार समाज से आते हैं, उनको दरकिनार किया गया है. जिसके बाद मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को समझाने की कोशिश करते और हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं से गुहार लगाते नजर आए. इस बैठक में मंच पर भी संजय जायसवाल समेत कई नेता मौजूद थे, लेकिन कार्यकर्ताओं में प्रत्याशी को लेकर गुस्सा देखने को मिला.

बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी का विरोध: आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी का लगातार इस उपचुनाव में विभिन्न इलाकों में विरोध हो रहा है, जिसमें प्रचार प्रसार करने उतरी एनडीए समर्थित दल खासकर बीजेपी के कई नेताओं को आम जनों का विरोध का शिकार होना पड़ा है, जिसमें बीजेपी के पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह के साथ-साथ एमएलसी और कई दूसरे जिले और प्रदेश के नेताओं को भी लोगों ने नहीं बख्शा है. सभी ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट नहीं करने का मन बना लिया है.

ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी के लिए यह उपचुनाव कांटों भरे रास्ते से कम नहीं है. जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के सामने ही कार्यकर्ताओं ने इस तरह से प्रत्याशी के नाम पर बवाल कर दिया और स्थानीय नेताओं व पूर्व मंत्री को दरकिनार करने का सवाल उठाने लगे. ऐसे में बीजेपी की राह इस विधानसभा उपचुनाव में आसान नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.