ETV Bharat / city

BJP नेता ने बिहार के मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ मोर्चा खोला, कहा- भू-माफियाओं से सांठगांठ कर रोका काम - ईटीवी न्यूज

भाजपा नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने अपनी पार्टी के नेता वर्तमान में सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मंत्री पर कई गंभीर आरोप (serious allegations against Minister Ramsurat Rai) लगाये हैं. सुरेश शर्मा का आरोप है कि शहर को जलजमाव मुक्त करने की योजना को रामसूरत राय ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर रोक दिया.

पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता सुरेश शर्मा
पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता सुरेश शर्मा
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 12:37 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता सुरेश शर्मा (BJP leader Suresh Sharma) ने राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Revenue Minister Ramsurat Rai) पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सुरेश शर्मा ने कहा कि शहर को जलजमाव मुक्त करने के लिए जो प्लान तैयार किया गया था, उसे भू-माफियाओं के साथ मिलकर वर्तमान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने रोक दिया है. इसलिए मंत्री की सारी करतूतें हम जनता के सामने रख रहे हैं ताकि आने वाले समय में जनता जाने की मंत्री कैसे हैं.

पूर्व मंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार सरकार के मंत्री के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री ने मोर्चा खोल दिया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि किसी भी तरह से मंत्री पद पाने के लिए चुनाव के समय शहर क्षेत्र से मुझे हराने का काम किया गया. सुरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि रामसूरत राय चाहते थे कि हम हार जायें जिससे वे मंत्री बन सकें. मंत्री ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा. यह मुजफ्फरपुर की जनता ही नहीं, सभी लोग जानते हैं.

पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता सुरेश शर्मा

ये भी पढ़ें: चारा घोटाला मामले में फैसले पर बोली BJP- न्यायालय के निर्णय का सबको सम्मान करना चाहिए

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि उनकी करतूतों के कारण ही विधानसभा में भी आवाज उठी थी. उनके खिलाफ हमारे दावे का जो कागजी प्रमाण है, उसे अगर गलत साबित कर दें तो जितना कहेंगे हम उतना फाइन देंगे. वे साबित कर दें कि हम ठेकेदार और बेईमान है. मेरी ईमानदारी सिर्फ बिहार ही नहीं बिहार के बाहर के लोग भी जानते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन अब नहीं बेच पाएंगे सेवक, जल्द बनेगा नया कानून

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता सुरेश शर्मा (BJP leader Suresh Sharma) ने राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Revenue Minister Ramsurat Rai) पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सुरेश शर्मा ने कहा कि शहर को जलजमाव मुक्त करने के लिए जो प्लान तैयार किया गया था, उसे भू-माफियाओं के साथ मिलकर वर्तमान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने रोक दिया है. इसलिए मंत्री की सारी करतूतें हम जनता के सामने रख रहे हैं ताकि आने वाले समय में जनता जाने की मंत्री कैसे हैं.

पूर्व मंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बिहार सरकार के मंत्री के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री ने मोर्चा खोल दिया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि किसी भी तरह से मंत्री पद पाने के लिए चुनाव के समय शहर क्षेत्र से मुझे हराने का काम किया गया. सुरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि रामसूरत राय चाहते थे कि हम हार जायें जिससे वे मंत्री बन सकें. मंत्री ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा. यह मुजफ्फरपुर की जनता ही नहीं, सभी लोग जानते हैं.

पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता सुरेश शर्मा

ये भी पढ़ें: चारा घोटाला मामले में फैसले पर बोली BJP- न्यायालय के निर्णय का सबको सम्मान करना चाहिए

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि उनकी करतूतों के कारण ही विधानसभा में भी आवाज उठी थी. उनके खिलाफ हमारे दावे का जो कागजी प्रमाण है, उसे अगर गलत साबित कर दें तो जितना कहेंगे हम उतना फाइन देंगे. वे साबित कर दें कि हम ठेकेदार और बेईमान है. मेरी ईमानदारी सिर्फ बिहार ही नहीं बिहार के बाहर के लोग भी जानते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन अब नहीं बेच पाएंगे सेवक, जल्द बनेगा नया कानून

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.