ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई इलाकों में हुई छापेमारी

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 1:33 PM IST

मुजफ्फरपुर में बड़े पैमाने पर मिलावटी ताड़ी और शराब का कारोबार लगातार संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. इसी सूचना पर पुलिस ने इन इलाकों में दबिश देते हुए छापेमारी की. पढ़ें पूरी खबर.

शराब माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त
शराब माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त

मुजप्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Crime in Muzaffarpur) में शराब माफियाओं के खिलाफ कई इलाकों में विशेष अभियान (Special Raid Operation) चलाया गया. इस विशेष ड्राइव के तहत पुलिस ने शहर के सिकंदरपुर कुंडल और पुरानी गुदरी के इलाके में छापेमारी की. अभियान में डॉग स्क्वायड को भी शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें- स्कूटी से शराब की होम डिलीवरी करने निकले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि शहर के इन दोनों इलाकों में बड़े पैमाने पर मिलावटी ताड़ी और शराब का कारोबार लगातार संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. इसी सूचना पर पुलिस ने इन इलाकों में दबिश देते हुए छापेमारी की. इससे पहले मंगलवार को भी छापेमारी में सैकड़ों लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया था.

इसके अलावा पुरानी गुदरी और सिकंदरपुर कुंडल इलाके के कई शराब माफिया के घर में छापेमारी की गई. खोजी कुत्ते के सहारे भी शराब की खोज की गयी. थाना के सब इंस्पेक्टर अजीत मिश्रा ने बताया की शराब माफिया को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, शराब लदा ट्रक भी जब्त

आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून 2016 ( Bihar Prohibition and Excise Act, 2016 ) में लागू हुआ था. इसके बावजूद भी राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में लगातार शराब तस्करी ( Alcohol Smuggling ) जारी है. प्रतिदिन प्रदेश में देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है.

नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम राजनीतिक दल समेत बिहारवासी शराबबंदी को असफल बताते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश भी मान चुके हैं कि शराबबंदी के बाद तीन महीने तक पुलिस और प्रशासन ने अच्छा काम किया था. उसके बाद प्रशासनिक और पुलिस के स्तर से लापरवाही हुई है. जिसके बाद उत्पाद विभाग के कर्मचारियों को सख्ती से शराबबंदी लागू किये जाने की विभाग की तरफ से ट्रेनिंग दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- 3 गाड़ियों में विदेशी शराब लदा देख पुलिस का सिर चकरा गया, तीनों वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बंगाल नंबर की कार से 56 लीटर शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

मुजप्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Crime in Muzaffarpur) में शराब माफियाओं के खिलाफ कई इलाकों में विशेष अभियान (Special Raid Operation) चलाया गया. इस विशेष ड्राइव के तहत पुलिस ने शहर के सिकंदरपुर कुंडल और पुरानी गुदरी के इलाके में छापेमारी की. अभियान में डॉग स्क्वायड को भी शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें- स्कूटी से शराब की होम डिलीवरी करने निकले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि शहर के इन दोनों इलाकों में बड़े पैमाने पर मिलावटी ताड़ी और शराब का कारोबार लगातार संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. इसी सूचना पर पुलिस ने इन इलाकों में दबिश देते हुए छापेमारी की. इससे पहले मंगलवार को भी छापेमारी में सैकड़ों लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया था.

इसके अलावा पुरानी गुदरी और सिकंदरपुर कुंडल इलाके के कई शराब माफिया के घर में छापेमारी की गई. खोजी कुत्ते के सहारे भी शराब की खोज की गयी. थाना के सब इंस्पेक्टर अजीत मिश्रा ने बताया की शराब माफिया को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, शराब लदा ट्रक भी जब्त

आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून 2016 ( Bihar Prohibition and Excise Act, 2016 ) में लागू हुआ था. इसके बावजूद भी राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में लगातार शराब तस्करी ( Alcohol Smuggling ) जारी है. प्रतिदिन प्रदेश में देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है.

नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम राजनीतिक दल समेत बिहारवासी शराबबंदी को असफल बताते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश भी मान चुके हैं कि शराबबंदी के बाद तीन महीने तक पुलिस और प्रशासन ने अच्छा काम किया था. उसके बाद प्रशासनिक और पुलिस के स्तर से लापरवाही हुई है. जिसके बाद उत्पाद विभाग के कर्मचारियों को सख्ती से शराबबंदी लागू किये जाने की विभाग की तरफ से ट्रेनिंग दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- 3 गाड़ियों में विदेशी शराब लदा देख पुलिस का सिर चकरा गया, तीनों वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बंगाल नंबर की कार से 56 लीटर शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.