मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है. प्रतिदिन जिले में बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को लगभग 340 मामले सामने आए हैं. जबकि एक मरीज की मौत हो गई.
इसे भी पढ़े:Bihar Corona Update: लहर नहीं, कहर कहिए! नीतीश के मंत्री... 3 IAS...1 IPS को हुआ कोरोना
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी
जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को 4993 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 340 पॉजिटिव मामले सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1731 हो गई है. वहीं जिले में अबतक कोरोना से 105 लोग की जान जा चुकी है.
इसे भी पढ़े: कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें
बड़ी संख्या में आ रहे नये मरीज
बीते तीन दिनों से लगातार दो सौ से अधिक कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं. बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के सामने आने के चलते अब स्वास्थ्य सेवाएं भी बिगड़ने लगी है. दूसरी ओर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने की वजह से मुश्किलें बढ़ गई है. बुधवार को मिले 340 नए संक्रमित लोगों में 20 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं.