मधुबनी: रेलवे झंझारपुर वासियों को अब नई सौगात देने वाली है. मंडन मिश्र हॉल्ट से झंझारपुर स्टेशन तक रेल परिचालन की शुरुआत की जाएगी. इस सिलसिले में पूर्व मध्य रेलवे के सेंट्रल रेल जोन कमिश्नर, पूर्व मध्य रेलवे के सीआरएस रतिक खान और डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने मंडन मिश्र हॉल्ट से झंझारपुर स्टेशन तक मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया. इस दौरान कई स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
बारीकी से किया बड़ी रेल लाइन का निरीक्षण
जीआरपी और आरपीएफ के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे. अधिकारियों ने मोटर ट्रॉली से बड़ी रेल लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया. सीआरएस रतिक खान ने बताया मंडन मिश्र हॉल्ट से झंझारपुर स्टेशन तक मोटर ट्रॉली से लाइन बारीकी से का निरीक्षण किया गया है. एक दो दिनों में सेंट्रल गवर्नमेंट को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. उसके बाद डीआरएम सवारी ट्रेन के परिचालन संबंधी फैसला लेंगे.
'बहुत जल्द परिचालन होगा शुरू'
डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया की बहुत जल्द मंडन मिश्र हाल्ट से झंझारपुर स्टेशन तक बड़ी लाइन पर सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. सभी तैयारियां पूरी हो गयी है. जनप्रतिनिधियों से समय लेकर दस-पंद्रह दिनों में सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. हमारी कोशिश है कि लोगों की कठिनाई जल्द दूर हो.