मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले (Crime in Madhubani) में पुलिस ने जुआ खेल (Youths Playing Gambling) रहे 5 युवकों को ताश के पत्ते के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी घटना में शराब पीकर हंगामा (Drunken Commotion) कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्मतार कर लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते मौके पर पहुंचकर शराब पीकर हंगामा कर रहे स्कॉर्पियो पर सवार चार व्यक्ति को पकड़ा लिया. पुलिस को आते देखते ही यह सभी भागने लगे. सभी उत्पात मचाने वाले बासोपट्टी थाना (Basopatti Police Station) क्षेत्र के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- http
दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआ खेल रहे, 5 युवकों को ताश के पत्ते के साथ गिरफ्तार किया है. यह सभी नगर थाना क्षेत्र के महंती लाल चौक के समीप, ठठेरी मोहल्ले के हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, यह सभी जुआ खेल रहे हैं. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर, वापस आ रही थी, तभी, पुलिस को सूचना मिली कि, किशोरी लाल चौक के समीप शराब पीकर कुछ लोग हंगामा मचा रहे हैं.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, वहां पहुंच कर, स्कॉर्पियो पर सवार चार व्यक्ति को पकड़ लिया. पुलिस को आते देखते ही यह सभी भागने लगे, सभी उत्पात मचाने वाले बासोपट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. नगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, 5 लोगों को जुआ खेलते हुए एवं चार लोगों को शराब पीकर उत्पात मचाने के दौरान गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: नाबालिग जोड़े की लोगों ने जबरन कराई शादी, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम जांच में जुटी
बताते चलें कि जिले में अपराधिक घटनाएं होना अब आम बात अब हो चुका है. मधुबनी में भी दुष्कर्म, लूट और हत्या की घटना आम हो गयी है. कुछ दिन पहले भेजा थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार यह घटना भेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जा रहा है कि पीड़िता रविवार को अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए बगीचे में गयी थी.
जहां पहले से मौजूद गांव के एक युवक ने जबरन नाबालिग से दुष्कर्म किया और गंभीर हालत में उसे छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए मधेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने डीएमसीएच (DMCH) रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: पटना उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब और बीयर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया
ये भी पढ़ें- VIDEO: वारदात की वो रात, पिस्टल निकाला और मार दिया, देखें वीडियो