मधुबनीः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर भारत नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. जिले के सीमावर्ती इलाकों के प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक जिला सभागार में आयोजित हुई. इसमें मधुबनी जिले का नेतृत्व जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे और नेपाली पक्ष का नेतृत्व सीडीओ धनुषा प्रेम प्रसाद भट्टाराय ने किया.
3 और 7 नवंबर को जिले में होगा मतदान
बैठक में दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने द्विपक्षीय सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया. नेपाल के अधिकारियों को पाग और मधुबनी पेंटिंग से सम्मनित किया गया. जिले में 3 और 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होने वाला है. मधुबनी जिले में 3 अनुमंडल जयनगर, बेनीपट्टी, फुलपरास अनुमंडल की खुली सीमा नेपाल से सटी है.
नेपाल से सहयोग का अनुरोध
बिहार चुनाव को सफल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है. इसी उद्देश्य से इस संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने नेपाल से शराब, ड्रग्स, आर्म्स, फेक करेन्सी, उर्वरक आदि की तस्करी पर रोक हेतु अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया.
सौंपी संदिग्धों की सूची
जिला पदाधिकारी ने सभी गैर कानूनी धंधों की सूचना का आदान-प्रदान सही समय पर करने और सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त जांच अभियान चलाए जाने पर सहमति की मांग की. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत और नेपाल के सीमा से गुजरने वाले सभी वाहनो की जांच करने की बात कही गई. साथ ही चुनाव के निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले नेपाल की सीमा को सील करने का अनुरोध भी किया गया. पुलिस अधीक्षक ने चुनाव को प्रभावित करने वाले संदिग्धों की सूची नेपाल प्रशासन को सौंपी.
सहयोग का दिया आश्वासन
नेपाली के सीडीओ धनुषा प्रेम प्रसाद भट्टाराय ने सभी बिंदुओं पर आवश्यक कारवाई करने पर सहमति जताई. साथ ही जिला प्रशासन मधुबनी को आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में हर तरह की अपेक्षित सहयोग करने का आश्वासन दिया.