मधुबनी: जिले में मंगलवार को कोरोना का एक और मरीज सामने आया है. इसके साथ ही मधुबनी में कुल मरीजों की संख्या 30 हो गई है. जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कोरोना मरीज की पुष्टि की है.
युवक को क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया
जिलाधिकारी ने बताया कि युवक गाजियाबाद में कोरोना का टेस्ट कराकर पंडोल आया हुआ था. मंगलवार को युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 4 मई को युवक अहमदाबाद से सीतामढ़ी गया और वहां से मधुबनी पहुंचा. युवक को उच्च विद्यालय खुटौना क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया है.
1162 सैंपल की जांच
मधुबनी में 12 मई तक कुल 1162 सैंपल की जांच हुई है. अभी तक 936 केस नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि 30 केस पॉजिटिव आए हैं. फिलहाल 196 रिपोर्ट पेंडिंग है. इस बीच जिला प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने एवं आवश्यक होने पर मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की है.