मधुबनी: पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) को लेकर इंडो नेपाल बार्डर (Indo-Nepal border) पर तैनात सशस्त्र सीमा बल भी सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर है. 18वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय राजनगर के कार्यवाहक कमांडेनट अरविंद वर्मा के निर्देशानुसार अर्राहा वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पंचायत चुनाव के मद्देनजर नेपाल के एपीएफ एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमाओं पर चौकसी बरत रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा के पास 5 लाख 22 हजार नेपाली करेंसी बरामद
बार्डर से सटे भारतीय क्षेत्रों में हो रहे पंचायत चुनाव, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर कई आवश्यक बिंदुओ पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया. बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों के बीच भारत नेपाल में छिपे अपराधियों को पकड़वाने को लेकर सहयोग करने पर सहमति बनी है.
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि ये देखा जाता है कि क्रिमिनल क्राइम करके बॉर्डर पार कर दूसरे देश में छिप जाते हैं. जिसपर अंकुश लगाना अति आवश्यक है. नेपाल में छिपे भारतीय अपराधियों को पकड़वाने में नेपाल की पुलिस सहयोग करेगी. पंचायत चुनाव के दौरान प्रतिबंधित चीजों को बार्डर से लाया न जा सके, इसको लेकर भी नजर रखी जा रही है.
चुनाव के दौरान शराब, गांजा जैसी अन्य प्रतिबंधित चीजों को बॉर्डर से लाने- ले जाने का काम किया जाता है. इसे देखते हुए शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने और गैर कानूनी पदार्थों का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने को लेकर भी सहमति बनी है.अधिकारियों ने बताया कि खुली बार्डर होने के कारण बंदूक, गोला, शराब, गांजा, अफीम, हेरोइन समेत अन्य गैर कानूनी चीजों की आवाजाही काफी होती है. इन सब पर भी नकेल कसने की पूरी तैयारी की गई है.
बैठक के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक बिंदुओ पर दोनों देशों के अधिकारियों ने विचार विमर्श किया. वहीं सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल एपीएफ, बार्डर पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों एवं तस्करों पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं अर्राहा कम्पनी के कम्पनी कमांडर परमात्मा सिंह ने बताया कि बार्डर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. समाज एवं देश के दुश्मन को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
यह भी पढ़ें- डेढ़ साल बाद खुला रक्सौल में नेपाल बॉर्डर, पर जाना इतना नहीं है आसान!
यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल बॉर्डर पर 5 लाख नेपाली रुपये और कुवैती दीनार के साथ युवक गिरफ्तार