कटिहार: राज्य आयुक्त निःशक्तता अध्यक्ष ने कटिहार सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें सरकार के नए दिशा-निर्देश से अवगत कराया. निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने डॉक्टरों को दिव्यांगजनों के लिए विशेष काउंटर और रैम्प बनाने सहित उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र निरगत कराने का निर्देश दिया.
चिकित्सकों को दिया विशेष निर्देश
राज्य आयुक्त नि:शक्तता अध्यक्ष डॉ शिवाजी कुमार अपने 4 दिवसीय दौरे पर कटिहार में हैं. यहां सोमवार की देर शाम उन्होंने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपलब्ध प्रपत्र और संधारित रजिस्टर का भी निरीक्षण किया. साथ ही सभी 21 प्रकार के दिव्यांगजन संबंधी सूचना और उनके लिए चलाई गई योजना को फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित करने के साथ-साथ दिव्यांगजनों के लिए यूडी आईडी बनाने का निर्देश दिया.
दिव्यांगजनों के लिए लोक अदालत
बता दें कि नि:शक्तता राज्य आयुक्त के अध्यक्ष डॉ शिवाजी कुमार 20 दिसंबर को कटिहार के हरिशंकर नायक हाई स्कूल में सरकार के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के लिए एक लोक अदालत लगा रहे हैं. इसमें दिव्यांगजनों के परिवादों की सुनवाई होगी. इसमें वे अपनी किसी भी समस्या को लेकर पहुंच सकते हैं, और यहां ऑन द स्पॉट न्याय मिलेगा.
यह भी पढ़ें- बक्सर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर, देर रात नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था