कटिहार: जिले के प्रभारी मंत्री बुधवार को बरारी और कुर्सेला पहुंचे. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
'दो लाख से ज्यादा लोग प्रभावित'
जिला के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि जिले में दो लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि जिले के चार प्रखण्ड बरारी, कुर्सेला, मनिहारी और अमदाबाद पूरी तरह से सैलाबजदा हैं. जबकि तीन अन्य प्रखण्ड आंशिक रूप से प्रभावित हैं. उन्होंने बताया बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे के दौरान लोगों ने पशुचारा अनुलब्धता की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
मेडिकल कैम्प लगाने के निर्देश
मंत्री ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतें नही हों, इसके लिये मेडिकल कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि शिविर प्रभारियों, प्रधानाध्यापकों से वस्तुस्थिति से अवगत हुए और होने वाली परेशानियों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई.