कटिहार: कोरोना वायरस से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिये देशभर में लॉकडाउन लागू है. बिहार सरकार ने लॉकडाउन के इस चौथे चरण में लोगों को कुछ रियायतें भी दी हैं. लेकिन कटिहार के लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. यहां के सब्जी बाजार में लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई रहती है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर आरम से खरीददारी कर रहे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के सभी दुकानों के खुलने पर दोबारा से रोक लगा दी है.
दुकानों को कराया गया बंद
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए जॉइन्ट ऑर्डर जारी किया है. साथ ही जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात की भी तैनाती की गई है. पुलिस लोगों से मास्क लगाने के साथ-साथ बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है. जिला प्रशासन के अनुसार सामने ईद का त्योहार है. इस क्रम में 23 मई से 25 मई तक बाजारों में अत्यधिक भीड़ होने के संभावना है. इसलिए ऐसे कदम उठाए गए हैं.
गौरतलब है कि कटिहार में तीन दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अब तक यहां मरीजों की संख्या 72 पहुंच गई है. जबकि 10 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.