कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के समृद्धि भवन में मीडिया से मुखातिब होते हुए जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने एक बार फिर सूबे की गिरती हुई कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मधुबनी के युवा पत्रकार बुद्धिनाथ झा और पूर्णिया के सरसी में जिला परिषद पति की गोली मार हत्या के मामले में सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. पप्पू यादव ने सरकार से वारदात में नामजद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें- युवा पत्रकार को जिंदा जलाकर शव झाड़ियों में फेंका, नर्सिंग होम संचालकों पर आरोप
''मधुबनी के पत्रकार बुद्धिनाथ झा और पूर्णिया के सरसी में जिला परिषद सदस्य पति की गोली मारकर हत्या कि मैं सीबीआई जांच की मांग करता हूं. इस मामले में जो भी नामजद आरोपी हैं, सभी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. मृत पत्रकार के परिजनों को जन अधिकार पार्टी 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है. साथ ही अगर किसी की शराब पीने से मौत हो जाती है तो पीड़ित परिजनों के बहन और बेटी की जिम्मेदारी पप्पू यादव की होगी.''- पप्पू यादव, नेता, जन अधिकार पार्टी
जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया के जिला परिषद पति के हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के सरसी हत्याकांड में स्थानीय प्रशासन दोषी है और इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Rintu Singh Murder : हत्या के आरोप पर मंत्री ने दी सफाई, बोलीं- पहले तेजस्वी दें इस्तीफा
बता दें कि मधुबनी में एक युवा पत्रकार अविनाश उर्फ बुद्धिनाथ झा की हत्या कर दी गई थी. मृतक के बड़े भाई ने स्थानीय ज्ञात और अज्ञात फर्जी नर्सिंग होम के संचालकों पर हत्या का आरोप लगाया है. अविनाश की लाश अधजली अवस्था में सड़क किनारे झाड़ी में मिली थी, वो चार दिन से लापता था. वहीं, पूर्णिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने सरसी थाना क्षेत्र में पार्षद पति रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. रिंटू सिंह की पत्नी और वर्तमान जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह ने सरसी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. खास बात ये है कि इस केस में बिहार सरकार की खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री लेसी सिंह पर भी सनसनीखेज आरोप लगे हैं.