ETV Bharat / city

कटिहार में मवेशी व्यवसायी से लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार, कैश और हथियार बरामद - ETV Bharat Bihar NEWS

कटिहार पुलिस को मवेशी व्यवसायी से लूटकांड मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस इस मामले का खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार (Four Criminal Arrested In Katihar) किया है. अपराधियों के पास से लूट के 5.25 लाख रूपये और हथियार बरामद किया गया है. वहीं इस पूरे लूटाकांड का लाइनर मवेशी व्यापारी का स्टाफ ही था. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

मवेशी व्यवसायी से लूटकांड का खुलासा
मवेशी व्यवसायी से लूटकांड का खुलासा
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 1:27 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में दस मार्च को कोढ़ा थाना इलाके में मवेशी व्यापारी से 16 लाख रूपये की लूट (Loot From Cattle Trader in Katihar) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने (Crime In Katihar) इस लूटकांड का खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5.25 लाख रूपये, देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है. सभी अपराधियों का आपाराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल पुलिस इस लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें- बक्सर में 8 अपराधी गिरफ्तार, चोरी की आधा दर्जन बाइक...7 अवैध हथियार बरामद


व्यापारी का कर्मचारी ही निकला लाइनर: वहीं, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दस मार्च को जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर रोड के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी व्यापारी संतोष से सोलह लाख रुपये की लूटपाट की थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए कटिहार सदर SDPO ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में शामिल सत्यम कुमार मवेशी व्यापारी का कर्मचारी है. वह इस पूरी वारदात का लाइनर था. उसने अपराधियों से संपर्क कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

मवेशी व्यवसायी से लूटकांड का खुलासा

कई मामलों में अपराधियों की थी तलाश: एसपी जितेन्द्र कुमार (Katihar SP Jitendra Kumar) ने कहा कि इस लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधियों में मधेपुरा के चौसा थाने का गुड्डू कुमार और अररिया के भरगामा थाने इलाके का तबराक कई मामलों में फरार चल रहा था. इनकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में निजी कंपनी के कर्मियों से 8 लाख की लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में दस मार्च को कोढ़ा थाना इलाके में मवेशी व्यापारी से 16 लाख रूपये की लूट (Loot From Cattle Trader in Katihar) मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने (Crime In Katihar) इस लूटकांड का खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5.25 लाख रूपये, देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है. सभी अपराधियों का आपाराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल पुलिस इस लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ें- बक्सर में 8 अपराधी गिरफ्तार, चोरी की आधा दर्जन बाइक...7 अवैध हथियार बरामद


व्यापारी का कर्मचारी ही निकला लाइनर: वहीं, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि दस मार्च को जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर रोड के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी व्यापारी संतोष से सोलह लाख रुपये की लूटपाट की थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए कटिहार सदर SDPO ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में शामिल सत्यम कुमार मवेशी व्यापारी का कर्मचारी है. वह इस पूरी वारदात का लाइनर था. उसने अपराधियों से संपर्क कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

मवेशी व्यवसायी से लूटकांड का खुलासा

कई मामलों में अपराधियों की थी तलाश: एसपी जितेन्द्र कुमार (Katihar SP Jitendra Kumar) ने कहा कि इस लूटकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधियों में मधेपुरा के चौसा थाने का गुड्डू कुमार और अररिया के भरगामा थाने इलाके का तबराक कई मामलों में फरार चल रहा था. इनकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में निजी कंपनी के कर्मियों से 8 लाख की लूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.