कटिहार: जिले के एक क्वॉरेंटाइन वार्ड से प्रवासी मजदूरों के फरार हो जाने के दूसरे दिन कटिहार से लेकर पटना तक खलबली मच गयी. इस घटना के बाद से सरकारी इंतजाम भी सवालों के घेरे में आ गए. आनन-फानन में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर कटिहार नगर थाने में फरार हुए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये गये.
सोमवार को करीब दस लोग क्वॉरेंटाइन वार्ड से हुए फरार
पूरा मामला कटिहार नगर थाना क्षेत्र के ऋषि भवन का हैं. स्थानीय प्रशासन ने लॉक डाउन में बाहर फंसे लोगों के लौटने के दौरान कुछ लोगों को यहां क्वॉरेंटाइन किया था. लेकिन, सोमवार को इसमें से करीब दस लोग बारिश का फायदा उठाकर सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए चंपत हो गये.
दूसरे क्वॉरेंटाइन वार्ड की बढ़ाई गई चौकसी
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गयी. देर रात जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन समेत जिले के तमाम आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं शहर के दूसरे क्वॉरेंटाइन वार्ड की चौकसी बढ़ा दी गयी हैं. जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड के निगहबानी के लिये स्पेशल इंस्ट्रक्शन दिये हैं, ताकि इस तरह की घटना दोबारा नही हों.