कटिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सरगर्मी बढ़ गई है. धीरे-धीरे प्रचार अभियान भी शुरू हो गया है. कटिहार में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार अभियान को गति देने के लिये दो विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटल रथ रवाना किया गया. इस डिजिटल रथ के जरिये मतदाताओं के बीच केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं की जानकारी के साथ आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर दिखायी जायेगी.
बीजेपी की ओर से कटिहार सदर और कदवा विधानसभा क्षेत्रों के लिए रथ रवाना किया गया. इस मौके पर कटिहार जिला भाजपा मीडिया प्रभारी बबलू गुप्ता ने बताया कि भाजपा का यह डिजिटल रथ कटिहार सदर और कदवा विधानसभा क्षेत्रों के गांव-गांव, पंचायत-पंचायत में जाकर केन्द्र सरकार के विकास की गाथा बताएगा. इस डिजिटल रथ के जरिये बिहार की एनडीए सरकार की प्राथमिकता की जानकारी लोगों को दी जायेगी.
रथ में लगी है एलईडी स्क्रीन
मौके पर भाजपा पूर्व कार्यसमिति सदस्य राम यादव ने बताया कि रथ पर लगे पोस्टर के ऊपरी हिस्से में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगी है. इसमें एक किनारे में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगायी गयी है और उसके सामने खाली जगह छोड़ा गया है. रथ में साउंड सिस्टम भी लगा है और इसे एक मंच का रूप दिया गया है. जिसके बॉडी पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल फूल छाप बनाये गये है.
केन्द्र की विकास योजनाओं से लोगों को कराएगा अवगत
कोरोना वायरस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा को चुनावी प्रचार करने के तरीकों में बदलाव करने पर मजबूर कर दिया है. सभी पार्टियां डिजिटल कैंपेन में जुटी हुई हैं. वर्चुअल और ई-रैली के जरिये जनता तक संदेश पहुंचाने के लिए डिजिटल रथों को विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जा रहा है.