कटिहार: बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Bihar Deputy CM Tarkishore Prasad) ने हसनगंज के नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर अग्रसर है. सरकार संवेदनशील प्रशासन और समावेशी विकास के लिए संकल्पित है. जिसके लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से प्रतिबद्धता के साथ काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बोचहां में आरजेडी की जीत पर बोले तारकिशोर- 'सहानुभूति के कारण अमर पासवान को मिला लोगों का साथ'
प्रखंड अंचल भवन का उद्घाटन: उपमुख्यमंत्री ने जिले के हसनगंज प्रखंड के नवनिर्मित प्रखंड अंचल भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) भी मौजूद थे. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब से हसनगंज प्रखंड बना है, तब से अब तक प्रखंड कार्यालय का अपना भवन नहीं था. अंचल कार्यालय का भी कुछ ऐसा ही हाल था.
21 करोड़ की लागत से बना भवन: पुराने सामुदायिक भवन में किसी तरफ प्रखंड कार्यालय का कार्य संपन्न किया जा रहा था. लेकिन, सरकार द्वारा 21 करोड़ की लागत से सवा तीन एकड़ भूमि में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन निर्माण कराया गया है, जिसमें प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय और प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण कराया गया है.
'स्थानीय लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं': उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस भवन के शिलान्यास हो जाने से स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी. ताकि लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके. इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार राज्य के नागरिकों को संवेदनशील प्रशासन के साथ-साथ विकास के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के दिशा में निरंतर प्रयत्नशील है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP