ETV Bharat / city

कटिहार जिले के कुर्सेला में बड़ा सड़क हादसा, औरंगाबाद के सार्जेंट मेजर संजय शर्मा समेत 2 की मौत - बिहार न्यूज

रविवार रात कटिहार जिले के कुर्सेला में एनएच-31 पर बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान औरंगाबाद में पदस्थापित सार्जेंट मेजर संजय कुमार शर्मा (Aurangabad Sergeant Major Sanjay Sharma Died In Road Accident) और उनके एक करीबी रिश्तेदार के रूप में की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Road Accident
Road Accident
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:11 AM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में एक सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साला की मौत (Aurangabad Sergeant Major Sanjay Sharma Died In Road Accident at Katihar) हो गई. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोनों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसा जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर कबीर मठ के पास हुआ. मृतकों में मुंगेर निवासी औरंगाबाद में पदस्थापित सार्जेंट मेजर संजय कुमार शर्मा और उनका साला मनीष शर्मा बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कटिहार: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम और सीएम नीतीश ने जताया दुख

सार्जेंट मेजर संजय शर्मा बाइक से अपनी साली को देखने किशनगंज गये थे. साली से मिलकर वे अपने साला मनीष शर्मा के साथ कटिहार होते हुए मुंगेर लौट रहे थे. लौटने के दौरान कुर्सेला में सड़क हादसे का शिकार हो गए. कटिहार पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र कुमार (Katihar SP Jitendra Kumar) ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क हादसे के बाद बाइक पर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्सेला ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कुर्सेला पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केंद्र पहुंची. मृतकों के पास से बरामद मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें- कटिहारः 2 बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP



कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में एक सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साला की मौत (Aurangabad Sergeant Major Sanjay Sharma Died In Road Accident at Katihar) हो गई. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोनों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसा जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर कबीर मठ के पास हुआ. मृतकों में मुंगेर निवासी औरंगाबाद में पदस्थापित सार्जेंट मेजर संजय कुमार शर्मा और उनका साला मनीष शर्मा बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कटिहार: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम और सीएम नीतीश ने जताया दुख

सार्जेंट मेजर संजय शर्मा बाइक से अपनी साली को देखने किशनगंज गये थे. साली से मिलकर वे अपने साला मनीष शर्मा के साथ कटिहार होते हुए मुंगेर लौट रहे थे. लौटने के दौरान कुर्सेला में सड़क हादसे का शिकार हो गए. कटिहार पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र कुमार (Katihar SP Jitendra Kumar) ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क हादसे के बाद बाइक पर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्सेला ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कुर्सेला पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केंद्र पहुंची. मृतकों के पास से बरामद मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें- कटिहारः 2 बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.