कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) में पुलिस ने पिछले चार साल से चकमा देकर फरार चल रहे दहेज हत्याकांड (Dowry Murder Case) के आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर महिला को जिन्दा जला डाला था. अब पुलिस पूरे मामले की जांच (Investigation) में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- कैमूर: दहेज हत्याकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station Area) का है, जहां पुलिस ने दहेज हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में चढ़े ये आरोपी कानून की नजर में लंबे समय से फरार चल रहे थे.
इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा (SDPO Amarkant Jha) ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की रहने वाली लाडली की शादी अररिया जिले के ताराबाड़ी इलाके के रहने वाले दिलीप के साथ को हुई थी.
ये भी पढ़ें- जिस बहू की हत्या के आरोप में परिवार गया जेल, 5 साल बाद वही महिला पहुंची ससुराल
''शादी के कुछ दिनों बाद तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन 3 जून 2017 को उसके ससुराल वालों ने दहेज प्रताड़ना के दौरान उसे जला डाला था. जिसकी इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी थी.''- अमरकान्त झा, कटिहार एसडीपीओ
अमरकान्त झा ने बताया कि लाडली के पिता के बयान पर ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज होते ही इस कांड के नामजद सभी आरोपी फरार हो गये थे.
ये भी पढ़ें- बेतिया: दहेज हत्याकांड में आरोपी ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस टीम की स्पेशल ड्राइव के दौरान कुल सात आरोपियों में से तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने अररिया पुलिस की मदद से अररिया जिले के ताराबाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप कुमार पोद्दार, विश्वनाथ पोद्दार और शर्मिला देवी शामिल हैं. कांड के शेष बचे आरोपी जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे.