ETV Bharat / city

पिता ने दर्ज कराया FIR तो थाना पहुंच कर बोली युवती- बालिग हूं इसलिए रचाई शादी - case of kidnapping of daughter

युवती को अपने गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ते ही दोनों ने 27 जुलाई को घर से भागकर शादी कर ली. पिता ने  बेटी की खोज में सारे नाते-रिश्तेदारों से लेकर हर संभावित जगह पर तलाश की, लेकिन नतीजा कुछ भी हाथ नहीं लगा.

a girl eloped and got married
युवती ने थाने पहुंचकर लगाई गुहार-प्रेमी संग रचाई शादी
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:45 AM IST

कटिहार: जिले के कदवा थाना इलाके से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया. लेकिन, वहीं बेटी खुद पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंच कर अपने पिता के सारे आरोपों को झूठा करार देते हुए अपने प्रेम-विवाह की जानकारी दी.

घर से भागकर युवती ने की शादी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवती को अपने गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ते ही दोनों ने 27 जुलाई को घर से भागकर शादी कर ली. पिता ने बेटी की खोज में सारे नाते-रिश्तेदारों से लेकर हर संभावित जगह पर तलाश की, लेकिन नतीजा कुछ भी हाथ नहीं लगा. इसके बाद थक हार कर उन्होंने बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पिता के सारे आरोपों को युवती ने बताया झूठा
एफआईआर के बाद पुलिस युवती की बरामदगी के लिये जगह-जगह छापेमारी करने लगी. इसके बाद ही युवती खुद ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मिलने पहुंची. युवती ने बताया कि उसने खुद अपनी मर्जी से घर से निकलने का फैसला किया था. वह पूरी तरह बालिग है और पिता के सारे आरोप झूठे हैं. उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी से निकाह किया है.

कटिहार: जिले के कदवा थाना इलाके से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया. लेकिन, वहीं बेटी खुद पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंच कर अपने पिता के सारे आरोपों को झूठा करार देते हुए अपने प्रेम-विवाह की जानकारी दी.

घर से भागकर युवती ने की शादी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवती को अपने गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ते ही दोनों ने 27 जुलाई को घर से भागकर शादी कर ली. पिता ने बेटी की खोज में सारे नाते-रिश्तेदारों से लेकर हर संभावित जगह पर तलाश की, लेकिन नतीजा कुछ भी हाथ नहीं लगा. इसके बाद थक हार कर उन्होंने बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पिता के सारे आरोपों को युवती ने बताया झूठा
एफआईआर के बाद पुलिस युवती की बरामदगी के लिये जगह-जगह छापेमारी करने लगी. इसके बाद ही युवती खुद ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मिलने पहुंची. युवती ने बताया कि उसने खुद अपनी मर्जी से घर से निकलने का फैसला किया था. वह पूरी तरह बालिग है और पिता के सारे आरोप झूठे हैं. उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी से निकाह किया है.

Intro:..........कहते हैं मुहब्बत और जंग में सबकुछ जायज हैं । कटिहार की प्रेम दीवानी लाडली ने जब घर की दहलीज लाँघ आशिक के साथ जिन्दगी गुजारने का फैसला का निर्णय ले लिया और चुपचाप घर से भाग निकली तो लाडली के पिता ने थाने में अपने पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी....लेकिन मामले में दिलचस्प मोड़ तब आ गया...जब पीड़िता खुद अकेली पुलिस अधीक्षक के सामने पहुँच बोली कि उसका अपहरण नहीं बल्कि उसने मुहब्बत के आशियाने में अपना नया बसेरा बना लिया हैं और उसके पिता के सारे आरोप झूठे हैं......।


Body:यह हैं लाडली .....। लाडली जिले के कदवा थाना इलाके के सिंगलपुर में रहती हैं । लाडली को गाँव के ही जाहिद से आँखे चार हो गयी । आँखे चार का यह कारवाँ धीरे - धीरे इतना परवान चढ़ गया कि दोनों चोरी - चोरी , चुपके - चुपके एक दूसरे से मिलने लगे और यह मिलन जब गहरा हो गया तो दोनों ने जमाने से अलग होकर अपना नया आशियाना बसाने का सोचा लेकिन कई सारी परेशानियाँ थी । लाडली ने एक कदम बढ़ाते हुए सारी को इग्नोर कर बीते 27 जुलाई को घर की चौखट लाँघ निकल अपने आशिक के साथ हो चली । इस बात की खबर मिलते ही लाडली के पिता आग - बबूला हो गये । बेटी की खोज में सारे नाते - रिश्तेदारों से लेकर हर संभावित जगह पर तलाश ले लिया लेकिन नतीजा कुछ भी हाथ नहीं लगा । पीड़ित पिता ने थक हार कर बेटी के अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय कदवा थाने में लिखा डाली । एफआईआर होने के बाद पुलिस , बरामदगी के लिये जगह - जगह छापे मारने लगी और इस वजह से लाडली के सामने नयी समस्या आ गयी । लाडली ने अपने मुहब्बत को सही ठहराने और पिता के एफआईआर को गलत बताने की ठानी और खुद अकेली कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मिलने पहुँच गयी .....। लाडली ने बताया कि उसने खुद घर से निकलने का फैसला किया था और उसने स्वेच्छा से जाहिद के साथ निकाह किया हैं । वह पूरी तरह बालिग हैं , पिता के सारे आरोप झूठे हैं ......।


Conclusion:पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लाडली के आवेदन देखे और फिर स्थानीय कदवा थाने में कायदे से सरेंडर करने को कहा ताकि अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने कानून सम्मत तरीके से पेश किया जा सकें .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.