कटिहार(डंडखोरा): जिले में तालाब में नहाने के दौरान पांच किशोर डूब गए. आनन-फानन में किसी तरह तीन ने अपनी जान बचाई. वहीं एक किशोरी को ग्रामीणों की मदद से बचाया गया और एक की मौत हो गई है. जिसका शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक किशोरी पार्वती कुमारी को ग्रामीणों ने बाहर निकाला उसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. अधिक पानी पी लेने की वजह से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक की मौत
घटना जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के द्वाशय गांव की है. नहाने के दौरान तालाब में डूबे युवक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसके शव पानी से बाहर निकाला गया. घटना के चश्मदीद मो.अजनफर खान ने बताया कि इनदिनों इलाके में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश की वजह से हर ताल-तलैया ने तालाब का शक्ल ले ली है, जो जानलेवा साबित हो रही है.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
मामले पर कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है.