ETV Bharat / city

राहत की खबर : कटिहार में 383 में से 297 रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस - सैंपलिंग

कटिहार में जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. यहां लगभग तीन सौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

katihar
katihar
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:46 PM IST

कटिहार: जिले से राहत की खबर आई है. कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 383 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए थे, जिसमें 297 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी बचे लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिले में कोरोना का विस्तार रोकने के लिए रेड जोन से आए हुए सभी माइग्रेंट्स के लिए अलग आवासन की व्यवस्था की गई है. इन्हें स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

संक्रमण रोकने के लिए निर्देश
इस बाबत जानकारी देते हुए कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले से अब तक 383 लोगों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजे गये थे. इसमें ज्यादातर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 75 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिले में अब तक 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पीड़ित हैं. उन्होंने बताया कि कटिहार में अभी 132 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग सभी कंटेनमेंट जोन में हाउस-टू-हाउस सर्वे कर रहा है. साथ ही विभाग को सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

जिले में 11 कंफर्म केस
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में कोरोना का विस्तार रोकने के लिए रेड जोन से आए हुए सभी माइग्रेंट्स को अलग ठहराया गया है. साथ ही निबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं आपदा पदाधिकारी को क्वॉरेंटाइ कैंप में आवासित सभी व्यक्तियों को डिग्निटी कीट एवं आपदा विभाग के निर्देश के आलोक में जरूरी वस्तुओं के वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं.

कटिहार: जिले से राहत की खबर आई है. कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 383 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए थे, जिसमें 297 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी बचे लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिले में कोरोना का विस्तार रोकने के लिए रेड जोन से आए हुए सभी माइग्रेंट्स के लिए अलग आवासन की व्यवस्था की गई है. इन्हें स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

संक्रमण रोकने के लिए निर्देश
इस बाबत जानकारी देते हुए कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले से अब तक 383 लोगों के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजे गये थे. इसमें ज्यादातर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 75 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिले में अब तक 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पीड़ित हैं. उन्होंने बताया कि कटिहार में अभी 132 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग सभी कंटेनमेंट जोन में हाउस-टू-हाउस सर्वे कर रहा है. साथ ही विभाग को सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

जिले में 11 कंफर्म केस
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में कोरोना का विस्तार रोकने के लिए रेड जोन से आए हुए सभी माइग्रेंट्स को अलग ठहराया गया है. साथ ही निबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं आपदा पदाधिकारी को क्वॉरेंटाइ कैंप में आवासित सभी व्यक्तियों को डिग्निटी कीट एवं आपदा विभाग के निर्देश के आलोक में जरूरी वस्तुओं के वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.