गया: जिले के फतेहपुर थाना के दारोगा उमेश पासवान कविता के जरिए अपनी गाथा सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बता रहे हैं. उनकी इस कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ताकि कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लोगों को बचाया जा सके.
कविता में लॉक डाउन के दौरान हो रही मुश्किलों और दर्द का जिक्र
अपनी कविता में दारोगा लॉक डाउन के दौरान हो रही मुश्किलों और अपने दर्द को बयां किया है. उन्होंने कविता के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि इस मुश्किल समय मे भी वर्दीधारी किस तरह अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं. जान हथेली पर लेकर हम दुश्मन से टकराते हैं. कोरोना वायरस तो क्या हम आतंकवादियों को भी धूल चटाते हैं.
तेजी से वायरल हो रहा है कविता पाठ का वीडियो
जिले के फतेहपुर थाना में पदस्थापित दारोगा उमेश पासवान के कविता पाठ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उमेश कविता के जरिए लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को होने वाले दर्द को बयां कर रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस जैसी बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं.