गया: भारत सरकार एक तरफ टीका उत्सव कार्यक्रम चला रही है. वहीं दुसरी तरफ गया जिले में वैक्सीन खत्म हो गया है. गया में वैक्सीन स्टोर में मात्र दो वैक्सीन बचे हुए हैं. आज 12 बजे के बाद जिले के कई स्थानों पर कोरोना वैक्सीन खत्म हो गया है. जिसके बाद लोग मायूस होकर घर लौटे.
सेंटर पर खत्म हुआ वैक्सीन
दरअसल, 45 साल से अधिक उम्र वालों का कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है. 45 साल और कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण वैक्सीन सेंटर पर भारी भीड़ जुट रही है. अब गया जिले में कोरोना वैक्सीन मात्र दो ही बचे हुए हैं. ऐसे में जिला में कोरोना वैक्सीनशन पर ग्रहण लग गया है और सरकार टीका उत्सव कार्यक्रम मना रही है. गया शहर स्थित जयप्रकाश नारायण अस्पताल में दोपहर 12 बजे के बाद कोरोना का टीका खत्म हो गया था. ईटीवी भारत ने जिला वैक्सीन स्टोर में वैक्सीन का स्टोरेज का पता लगाया तो स्टोर में मात्र दो पीस कोरोना वैक्सीन था.
पढ़ें: बक्सर: कल से फिर वैक्सीन होगा आउट ऑफ स्टॉक, लोगों को करना पड़ेगा लंबा इंताजर
कल से फिर लगाया जाएगा टीका
जिला वैक्सीन स्टोर के कर्मियों ने बताया कि शहर के चार स्थानों पर कल पूर्व की भांति उसी संख्या में वैक्सीनशन होगा. जिला वैक्सीन स्टोर अन्य छोटे वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीन मंगवाकर शहर में लोगों को टीका लगाया जाएगा.