ETV Bharat / city

UP पुलिस को बिहार में शराब लेकर चलना पड़ा महंगा, महाबोधि मंदिर में घुसते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के इंस्पेक्टर और सिपाही को शराब लेकर महाबोधि मंदिर से गिरफ्तार कर लिया (Two UP Police Arrest with Wine in Gaya) गया है. दरअसल ये दोनों बीटीएमसी के मुख्य द्वार के पास जांच के दौरान शराब के साथ पकड़ लिए गए. शराब के साथ यूपी के 2 पुलिस को गिरफ्तार होने की पुष्टि गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने की है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

शराब के साथ यूपी पुलिस गिरफ्तार
शराब के साथ यूपी पुलिस गिरफ्तार
author img

By

Published : May 15, 2022, 8:00 PM IST

गया: उत्तर प्रदेश के 2 पुलिसकर्मी को एक बोतल शराब के साथ महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple in Gaya) में प्रवेश करना महंगा पड़ गया. दरअसल यूपी के चंदौली थाना के इस्पेक्टर संतोष कुमार और सिपाही आयुष कुमार गुप्ता महाबोधि मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. जहां बीटीएमसी के मुख्य द्वार के पास जांच के दौरान शराब के साथ पकड़ लिए गए. शराब के साथ यूपी के 2 पुलिस को गिरफ्तार होने की पुष्टि गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने की है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जब मछली की जगह नदी में मिलने लगी शराब, दंग रह गई उत्पाद विभाग की टीम

'महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने से पहले सभी लोगों की स्कैन जांच की जाती है. इसके बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जाता है. इसी दौरान यूपी के 2 पुलिसकर्मी महाबोधि मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. जब इनका बैग स्कैन किया गया तो संदिग्ध वस्तु होने के संकेत मिले. जब बैग की जांच की गयी तो एक बोतल शराब मिली है. इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. एक्साइज एक्ट के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों को बोधगया थाना में रखा गया है.' - एसएसपी हरप्रीत कौर

शराब के साथ UP पुलिस गिरफ्तार: बता दें कि महाबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान कई जांच से होकर गुजरना पड़ता है. इसी क्रम में शराब के साथ दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि बिहार में शराबबंदी के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस के ये दो पुलिसकर्मी शराब लेकर महाबोधि मंदिर में क्यों प्रवेश करना चाह रहे थे? इसकी जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी: गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में बिहार 5वां ऐसा राज्य बना था, जिसने देश में पूर्ण शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) को लागू किया था. अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी के लगभग 6 साल होने जा रहे हैं. इसके बावजूद यहां पर शराब पीने वालों की कमी नहीं है, ना शराब बेचने वालों की. पुलिस रोजाना छापा मारती है और शराब की खेप बरामद करती है. लेकिन शराब तस्करी पूरे तरीके से लगाम नहीं लगा पाई है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, आधा दर्जन अधिकारी व कर्मी घायल, कई राउंड फायरिंग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: उत्तर प्रदेश के 2 पुलिसकर्मी को एक बोतल शराब के साथ महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple in Gaya) में प्रवेश करना महंगा पड़ गया. दरअसल यूपी के चंदौली थाना के इस्पेक्टर संतोष कुमार और सिपाही आयुष कुमार गुप्ता महाबोधि मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. जहां बीटीएमसी के मुख्य द्वार के पास जांच के दौरान शराब के साथ पकड़ लिए गए. शराब के साथ यूपी के 2 पुलिस को गिरफ्तार होने की पुष्टि गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने की है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जब मछली की जगह नदी में मिलने लगी शराब, दंग रह गई उत्पाद विभाग की टीम

'महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने से पहले सभी लोगों की स्कैन जांच की जाती है. इसके बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जाता है. इसी दौरान यूपी के 2 पुलिसकर्मी महाबोधि मंदिर में प्रवेश कर रहे थे. जब इनका बैग स्कैन किया गया तो संदिग्ध वस्तु होने के संकेत मिले. जब बैग की जांच की गयी तो एक बोतल शराब मिली है. इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. एक्साइज एक्ट के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों को बोधगया थाना में रखा गया है.' - एसएसपी हरप्रीत कौर

शराब के साथ UP पुलिस गिरफ्तार: बता दें कि महाबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान कई जांच से होकर गुजरना पड़ता है. इसी क्रम में शराब के साथ दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि बिहार में शराबबंदी के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस के ये दो पुलिसकर्मी शराब लेकर महाबोधि मंदिर में क्यों प्रवेश करना चाह रहे थे? इसकी जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

बिहार में पूर्ण शराबबंदी: गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में बिहार 5वां ऐसा राज्य बना था, जिसने देश में पूर्ण शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) को लागू किया था. अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. शराबबंदी के लगभग 6 साल होने जा रहे हैं. इसके बावजूद यहां पर शराब पीने वालों की कमी नहीं है, ना शराब बेचने वालों की. पुलिस रोजाना छापा मारती है और शराब की खेप बरामद करती है. लेकिन शराब तस्करी पूरे तरीके से लगाम नहीं लगा पाई है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, आधा दर्जन अधिकारी व कर्मी घायल, कई राउंड फायरिंग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.