गया: बिहार में अपराधियों का मनोबल (Crime in Gaya) इस कदर बढ़ा है कि आम लोगों की बात कौन करे, अब बड़े अफसर भी उनके शिकार बन रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण गया में देखने को मिला है. यहां चोरों ने एडीएम के सहायक के घर को ही निशाना बनाया. गया के रामपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर पश्चिमी मोहल्ला में एडीएम मनोज कुमार के सहायक नित्यानंद कुमार के घर में भीषण चोरी (Theft in Gaya) की घटना को अंजाम दे दिया. घर से 10 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली गई है. पुलिस चोरी की इस घटना की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें: हाय रे बिहार: नीतीश के अफसर और तेजस्वी के चहेते ने बेच दिया 60 फीट लंबा लोहे का पुल, अब पहुंचे जेल
8 लाख के गहने, ढाई लाख रुपये नकदी की चोरी: आठ लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और करीब ढाई लाख रुपये नकदी की चोरी हुई है. जानकारी के बाद रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार स्क्वायड डॉग के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी पुलिस पड़ताल करने में जुटी है.
घर में ही सोया था पूरा परिवार: पीड़ित ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य घर में ही सोये हुए थे. किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. सुबह जब आंख खुली और बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर तैयारी कर रहे थे, इस दौरान कमरे में पहुंचे तो देखा कि खिड़की उखड़ी हुई है. घर का अलमीरा खुला हुआ. अलमीरा में रखे रीना देवी के 8 लाख के जेवरात और आवश्यक काम के लिए रखे गये करीब ढाई लाख रुपये गायब थे. चोरी के बाद ज्वेलरी निकालकर डिब्बे को घर के बाहर ही फेंक दिया गया था. इसके बाद चोरी की घटना की जानकारी रामपुर थाना को दी गई.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में भीषण चोरी, शटर काटकर लाखों के आभूषण व बर्तन ले उड़े चोर
पुलिस नहीं करती नियमित गश्ती: मौके पर पहुंचे गुरुआ विधायक विनय यादव ने कहा है कि स्थानीय पुलिस को नियमित गश्ती करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो. राजद विधायक ने चोरी की इस घटना की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि शहर में चोरी की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
पुलिस कर रही है वारदात की जांच: इस संबंध में रामपुर थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया है कि गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव के बहन के घर में चोरी की घटना हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों ने जिस स्थान पर बैठकर चोरी की संपत्ति की बंटवारा किया था, वहां से कुछ सामान के पैकेट मिले हैं. पुलिस की कार्रवाई चल रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP