ETV Bharat / city

गया : बंद घर से ज्वेलरी समेत 10 लाख से ज्यादा की चोरी, छठ मनाने गांव गया था परिवार - gaya crime news

गया जिले में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर से ज्वेलरी समेत 10 लाख से ज्यादा के सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित दुकानदार ने घटना के संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गया में चोरी
गया में चोरी
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 5:59 PM IST

गया : बिहार के गया जिले में (Crime In Gaya) पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने बंद मकान से कैश सहित लगभग साढ़े 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के समय पूरा परिवार छठ पूजा में शामिल होने के लिए गांव गया हुआ था. घटना के बाद घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला की है.

इन्हें भी पढ़ें- DCW ने दिल्ली की महिला को बिहार से किया रेस्क्यू, जिंदा जलाने वाले थे ससुराल वाले

सलेमपुर मोहल्ला निवासी पीड़ित व्यक्ति मनोज कुमार ने बताया कि आज पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई कि घर के मुख्य दरवाजे का दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे. अंदर जाकर देखा तो घर के सभी कमरे के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. सारे सामान बिखरे पड़े थे. इस घटना में 9 लाख के सोने-चांदी के जेवरात एवं डेढ़ लाख रुपये नकदी की चोरी हुई है. साथ ही कई जरुरी कागजात भी गायब हैं.

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व पूरे परिवार के साथ जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में छठ पूजा के लिए गए हुए थे. घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई है. पुलिस आकर पूरे मामले की छानबीन की है. पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम आसपास के कुछ लोगों के द्वारा दिया गया था. जिन्हें चिन्हित कर स्थानीय थाना में नामजद भी किया गया था. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. लेकिन आज तक पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

उन्होंने कहा कि वे मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से घटना में शामिल चोरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना स्थल पर पहुंचे मुफस्सिल थाना के एसआई पारस शाह ने कुछ भी कहने से फिलहार इनकार किया है. बता दें कि जिले के मानपुर प्रखंड में अपराधिक घटनाओं में विगत दो महीने में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आए दिन लूट, हत्या, दुष्कर्म व छिनतई की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ पाने में विफल है.

इन्हें भी पढ़ें-सड़क हादसे में चार साल के बच्चे की मौत, बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल

गया : बिहार के गया जिले में (Crime In Gaya) पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने बंद मकान से कैश सहित लगभग साढ़े 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के समय पूरा परिवार छठ पूजा में शामिल होने के लिए गांव गया हुआ था. घटना के बाद घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला की है.

इन्हें भी पढ़ें- DCW ने दिल्ली की महिला को बिहार से किया रेस्क्यू, जिंदा जलाने वाले थे ससुराल वाले

सलेमपुर मोहल्ला निवासी पीड़ित व्यक्ति मनोज कुमार ने बताया कि आज पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई कि घर के मुख्य दरवाजे का दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे. अंदर जाकर देखा तो घर के सभी कमरे के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. सारे सामान बिखरे पड़े थे. इस घटना में 9 लाख के सोने-चांदी के जेवरात एवं डेढ़ लाख रुपये नकदी की चोरी हुई है. साथ ही कई जरुरी कागजात भी गायब हैं.

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व पूरे परिवार के साथ जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में छठ पूजा के लिए गए हुए थे. घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई है. पुलिस आकर पूरे मामले की छानबीन की है. पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम आसपास के कुछ लोगों के द्वारा दिया गया था. जिन्हें चिन्हित कर स्थानीय थाना में नामजद भी किया गया था. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. लेकिन आज तक पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

उन्होंने कहा कि वे मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से घटना में शामिल चोरों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना स्थल पर पहुंचे मुफस्सिल थाना के एसआई पारस शाह ने कुछ भी कहने से फिलहार इनकार किया है. बता दें कि जिले के मानपुर प्रखंड में अपराधिक घटनाओं में विगत दो महीने में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आए दिन लूट, हत्या, दुष्कर्म व छिनतई की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ पाने में विफल है.

इन्हें भी पढ़ें-सड़क हादसे में चार साल के बच्चे की मौत, बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.