ETV Bharat / city

गया: गन्ने की फसल में लगी आग, हजारों का नुकसान - किसान के फसल में आग

छोटकी किरासन गांव में गन्ने की खेत में आग लग गई. इस अगलगी में करीब 20 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है.

fire in Gaya
fire in Gaya
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 4:37 AM IST

गया: इमामगंज प्रखंड के छोटकी किरासन गांव में बुधवार को एक किसान के गन्ने की खेत में आग लग गई. इसमें करीब एक बीघे में लगाए गए गन्ना का फसल जलकर राख हो गया.

इस संबंध पीड़ित किसान परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि वह करीब एक बीघे से अधिक खेतों में गन्ने की खेती किया था. बुधवार की सुबह एक बगल के किसान अपने खेत में काटे गए गन्ने के फसल की खूंटी में आग लगा दी, जिससे तेज हवा चलने के कारण उसके चिंगारी से उनके गन्ने के खेत में आग पकड़ ली. देखते ही देखते पूरा गन्ने का फसल में भयानक आग पकड़ लिया. मौके पर जुटे लोगों ने करीब एक घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया. वहीं, उन्होंने बताया कि इस अगलगी में करीब 20 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: ...अब NDA में वापसी का बहाना ढूंढ रहे हैं चिराग: JDU

इस घटना के बाद से किसान परमेश्वर प्रसाद काफी दुखी हैं. वह बताते हैं कि काफी लागत और मेहनत के बाद गन्ने की खेती तैयार हुई थी, जब काटने लायक हुई तो उनका सारा मेहनत जलकर समाप्त हो गया.

गया: इमामगंज प्रखंड के छोटकी किरासन गांव में बुधवार को एक किसान के गन्ने की खेत में आग लग गई. इसमें करीब एक बीघे में लगाए गए गन्ना का फसल जलकर राख हो गया.

इस संबंध पीड़ित किसान परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि वह करीब एक बीघे से अधिक खेतों में गन्ने की खेती किया था. बुधवार की सुबह एक बगल के किसान अपने खेत में काटे गए गन्ने के फसल की खूंटी में आग लगा दी, जिससे तेज हवा चलने के कारण उसके चिंगारी से उनके गन्ने के खेत में आग पकड़ ली. देखते ही देखते पूरा गन्ने का फसल में भयानक आग पकड़ लिया. मौके पर जुटे लोगों ने करीब एक घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया. वहीं, उन्होंने बताया कि इस अगलगी में करीब 20 हजार से अधिक का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: ...अब NDA में वापसी का बहाना ढूंढ रहे हैं चिराग: JDU

इस घटना के बाद से किसान परमेश्वर प्रसाद काफी दुखी हैं. वह बताते हैं कि काफी लागत और मेहनत के बाद गन्ने की खेती तैयार हुई थी, जब काटने लायक हुई तो उनका सारा मेहनत जलकर समाप्त हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.