ETV Bharat / city

गया: कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले की खबर का SSP ने किया खंडन, कहा- कर्मियों के साथ सुमंत कुमार कर रहे थे दुर्व्यवहार - बूथ कैप्चरिंग

गया के टिकारी में कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले की खबर का एसएसपी ने खंडन किया है. गया के एसएसपी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मतदानकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. जिससे गुस्साए एक शख्स ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंक दिया.

gaya
gaya
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 4:49 PM IST

गया(टिकारी): जिले में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार पर हमले की शिकायत मिली थी. मामला टिकारी विधानसभा भोरी स्थित मतदान केन्द्र का था. एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस घटना को नकार दिया है. उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नागेन्द्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उनके अनुसार हमले की बात गलत है. प्रत्याशी की ओर से पहले मतदान कर्मियों से दुर्व्यवहार किया गया और मैदान से बाहर निकलने के बाद स्थानीय मतदाताओं से भी उलझ गए. इस दौरान किसी ने उनके वाहन पर पत्थर फेंक दिया.

कांग्रेस प्रत्याशी ने कर्मियों पर लगाया आरोप
बता दें कि भोरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 323, 324 पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी सुमन्त कुमार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया था. सुमन्त कुमार ने सभी मतदान कर्मियों सहित प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया था.

गया(टिकारी): जिले में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार पर हमले की शिकायत मिली थी. मामला टिकारी विधानसभा भोरी स्थित मतदान केन्द्र का था. एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस घटना को नकार दिया है. उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नागेन्द्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उनके अनुसार हमले की बात गलत है. प्रत्याशी की ओर से पहले मतदान कर्मियों से दुर्व्यवहार किया गया और मैदान से बाहर निकलने के बाद स्थानीय मतदाताओं से भी उलझ गए. इस दौरान किसी ने उनके वाहन पर पत्थर फेंक दिया.

कांग्रेस प्रत्याशी ने कर्मियों पर लगाया आरोप
बता दें कि भोरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 323, 324 पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी सुमन्त कुमार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया था. सुमन्त कुमार ने सभी मतदान कर्मियों सहित प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.