ETV Bharat / city

गया में SSB को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली गुड्डू शर्मा हुआ गिरफ्तार - Naxalite Gudda Sharma news

एसएसबी के जवानों ने पिपरहिया के एक घर में छापेमारी कर गुड्डू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गुड्डू वजीरगंज थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 119/19 में काफी दिनो से फरार चल रहा था.

नक्सली गुड्ड शर्मा
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Sep 3, 2019, 8:44 AM IST

गया: राज्य में नक्सली दहशत का पर्याय बन चुके हैं. वजीरगंज पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिले के बाराचट्टी में नक्सलियों ने पर्चा चिपकाकर पुलिस का साथ नहीं देने की चेतावनी दी है. वहीं, नक्सलियों ने गुरारू थाना क्षेत्र की देवकली पंचायत के मुखिया से मैसेज के जरिए रंगदारी मांगी है. पैसे नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई है.

गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी
रविवार देर रात एसएसबी को पिपरहिया गांव में नक्सली के छुपे होने की सूचना मिली थी. डीएसपी ने एसएसबी के जवानों के साथ पिपरहिया के एक घर में छापेमारी कर गुड्डू को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि गुड्डू वजीरगंज थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 119/19 में काफी दिनो से फरार चल रहा था. एसएसबी गुड्डू कि गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है.

Naxalite Gudda Sharma
नक्सली गुड्ड शर्मा

नक्सलियों ने दी चेतावनी
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गजरागढ़ स्थित शोभ बाजार और जयगीर गांव में भाकपा माओवादी कौलेश्वरी जोन की ओर से एक पोस्टर चिपकाया गया था. इसमें नक्सलियों ने सेराज खां और कौशर खां का पुलिस मुखबिर बताया है. ये दोनों पिता-पुत्र हैं. नक्सलियों ने इनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. पोस्टर के जरिए लोगों को पुलिस के लिए मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी दी गई है. फिलहाल पोस्टर चिपकाने की सूचना मिलने के बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पर्चे को हटा दिया है.

Gaya
नक्सलियों के द्वारा लगाया गया पर्चा

पंचायत मुखिया से रंगदारी की मांग
गुरारू प्रखंड के देवकली पंचायत के मुखिया से नक्सलियों ने मैसेज के जरिए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. मुखिया चंद्रभूषण ने बताया कि सोमवार को उनके मोबाल पर फोन आया था. वह काम में व्यस्त होने के कारण फोन नहीं उठा सके. जिसके बाद उसी नंबर से एक मैसेज आया. जिसमें बैंक खाता संख्या और आइएफसी कोड भी लिखा था. मैसेज में जल्द से जल्द पांच लाख रुपये जमा करने की चेतावनी दी गई है. पैसा जमा नहीं करने पर हत्या करने की धमकी दी गई है. मुखिया का परिवार इस धमकी के बाद डरा सहमा है.

गया: राज्य में नक्सली दहशत का पर्याय बन चुके हैं. वजीरगंज पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. जिले के बाराचट्टी में नक्सलियों ने पर्चा चिपकाकर पुलिस का साथ नहीं देने की चेतावनी दी है. वहीं, नक्सलियों ने गुरारू थाना क्षेत्र की देवकली पंचायत के मुखिया से मैसेज के जरिए रंगदारी मांगी है. पैसे नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गई है.

गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी
रविवार देर रात एसएसबी को पिपरहिया गांव में नक्सली के छुपे होने की सूचना मिली थी. डीएसपी ने एसएसबी के जवानों के साथ पिपरहिया के एक घर में छापेमारी कर गुड्डू को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि गुड्डू वजीरगंज थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 119/19 में काफी दिनो से फरार चल रहा था. एसएसबी गुड्डू कि गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है.

Naxalite Gudda Sharma
नक्सली गुड्ड शर्मा

नक्सलियों ने दी चेतावनी
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गजरागढ़ स्थित शोभ बाजार और जयगीर गांव में भाकपा माओवादी कौलेश्वरी जोन की ओर से एक पोस्टर चिपकाया गया था. इसमें नक्सलियों ने सेराज खां और कौशर खां का पुलिस मुखबिर बताया है. ये दोनों पिता-पुत्र हैं. नक्सलियों ने इनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. पोस्टर के जरिए लोगों को पुलिस के लिए मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी दी गई है. फिलहाल पोस्टर चिपकाने की सूचना मिलने के बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पर्चे को हटा दिया है.

Gaya
नक्सलियों के द्वारा लगाया गया पर्चा

पंचायत मुखिया से रंगदारी की मांग
गुरारू प्रखंड के देवकली पंचायत के मुखिया से नक्सलियों ने मैसेज के जरिए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. मुखिया चंद्रभूषण ने बताया कि सोमवार को उनके मोबाल पर फोन आया था. वह काम में व्यस्त होने के कारण फोन नहीं उठा सके. जिसके बाद उसी नंबर से एक मैसेज आया. जिसमें बैंक खाता संख्या और आइएफसी कोड भी लिखा था. मैसेज में जल्द से जल्द पांच लाख रुपये जमा करने की चेतावनी दी गई है. पैसा जमा नहीं करने पर हत्या करने की धमकी दी गई है. मुखिया का परिवार इस धमकी के बाद डरा सहमा है.

Intro:तू डाल डाल मैं पात पात , इस कहावत को चरितार्थ गया में नक्सली कर रहे है। पुलिस वजीरगंज से एक नक्सली को गिरफ्तार किया वही दूसरी ओर गया के बाराचट्टी में नक्सली ने पर्चा चिपकाया और गुरारू थाना क्षेत्र देवकली पंचायत से रंगदारी मांगा।Body:नक्सली गुड्डू शर्मा को रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर वज़ीरगंज कैंप के डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल उसके घर से ही उसको गिरफ्तार किया गया। गुड्डू नवादा के सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरहिया गांव का रहने वाला है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने की। गुड्डू शर्मा पर वजीरगंज थाना कांड संख्या 119/19 में एक नक्सली गतिविधि में नामजद था।

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गजरागढ़, शोभ बाजार एवं जयगीर गांव में भाकपा माओवादी कौलेश्वरी जोन की ओर से पोस्टर साटा गया है। इसमें सेराज खां और कौशर खां को पुलिस मुखबिर बताया गया है। ये दोनों पिता-पुत्र हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी नक्सलियों ने दी है। पोस्टर में लोगों से पुलिस के लिए मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी दी गई है। नक्सलियों द्वारा प्रखण्ड कार्यालय के समीप पोस्टर साटे जाने की सूचना मिलने के बाद सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पर्चा को उखाड़ लिया।

गुरारू प्रखंड के देवकली पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण शर्मा से नक्सलियों ने सोमवार को पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण भाजपा की जिला कार्यसमिति सदस्य भी हैं। मुखिया ने इसकी लिखित सूचना गुरारू थाने को दी है। गुरारू थाने में दिये गये आवेदन में मुखिया ने कहा है कि सोमवार को मेरे मोबाईल पर दिन में साढ़े ग्यारह बजे एक नम्बर (8544037860) से फोन आया। फोन नहीं उठा सके। इसके बाद पुन 11:39 बजे इसी नम्बर से मैसेज आया। इसमें एक बैंक खाता ( 08303211149637) एंव आइएफसी कोड UC BAORRBKG भी लिखा था। इस मैसेज में पांच लाख रुपया जमा करने की चेतावनी दी गई है। पैसा जमा नहीं करने पर हत्या करने की धमकी दी गई है। मुखिया का परिवार इस धमकी के बाद डरा सहमा है।Conclusion:
Last Updated : Sep 3, 2019, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.