ETV Bharat / city

बैन के बाद भी गया के बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा चाइना का 'फुजी सेब' - fruits

चीन का फुजी सेब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. लिहाजा भारत सरकार ने इसके आयात और बिक्री पर रोक लगा रखी है.

फुजी सेब
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 8:47 AM IST

गयाः भारत सरकार की ओर से चाईनीज सेब (फल) पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से चीन के सेब बेचे जा रहे हैं. ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आई है कि गया के बाजारों में चीन के फुजी सेब को अमेरिकन नाम देकर बेचा जा रहा है.

चीन का फुजी सेब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. लिहाजा भारत सरकार ने इसके आयात और बिक्री पर रोक लगा रखी है. इस सेब में पेस्टिसाइड होता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

अमेरिकन और ऑस्ट्रेलियन नाम से बाजार में उपलब्ध
गया के बाजारों में चायना सेब का नाम बदलकर अमेरिकन और आस्ट्रेलियन देकर धड़ल्ले से इसे बेचा जा रहा है. दुकानदार और ग्राहक सेब की पहचान नहीं कर पा रहे हैं. सेब के बारे में दोनों में जानकारी का अभाव है इसलिए इसकी बिक्री भी हो रही है.

झूठ बोलकर छोटे दुकानदारों को दिया जा रहा सेब
ईटीवी भारत का कैमरा बाजारों में घूमा तो बाजारों में सिजिनल फल आम और लीची से ज्यादा फल की दुकानों पर सेब रखी दिखी. कई दुकानदारों से फुजी सेब के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सेब बैन है इसलिए हम नहीं बेचते.

असल में सेब का स्टीकर बदलकर उसे बेचा जा रहा है. फल कारोबारी ही छोटे फुटकर दुकानदारों को झूठ बोलकर फुजी सेब बेच रहे हैं. वहीं, एक दुकानदार का कहना है कि इस सेब के बारे में बोलेंगे तो कस्टम वाले हमें पकड़ लेंगे, लेकिन इसकी बिक्री बाजार में हो रही है.

पहचान छुपाकर 'फुजी सेव' की हो रही बिक्री

क्या कहते हैं अधिकारी?
फूड सेफ्टी अधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि भारत सरकार ने फुजी सेब प्रतिबंधित कर रखा है. इससे संबंधित शिकायत अभी तक नहीं मिली है. फिर भी अगर गया के बाजारों में यह सेब बिक रही है तो इसकी तहकीकात की जाएगी.

क्यों कहते हैं फुजी सेब?
मुकेश कश्यप ने बताया कि फुजी सेब के नाम से लोग जानते हैं. लेकिन फुजी चाइना की एक कृषि तकनीक है. चीन में जब सेब की खेती की जाती है तो खेती के समय ही सेब को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए रासायनिक रक्षक प्रयोग किया जाता है. ऐसे सेब की जांच बिना लैब के संभव नहीं है. ये सेब मानव लीवर के लिए काफी खतरनाक है.

एक दुकानदार ने बताया सेब की खास बात यह है कि इसकी लाइफ 15 से 20 दिन है जो 20 दिनों तक ताजा दिखता है. इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा रहती है. साथ ही यह काफी सुंदर और प्लास्टिक के बॉल नुमा कवर से ढकी होती है.

गयाः भारत सरकार की ओर से चाईनीज सेब (फल) पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से चीन के सेब बेचे जा रहे हैं. ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आई है कि गया के बाजारों में चीन के फुजी सेब को अमेरिकन नाम देकर बेचा जा रहा है.

चीन का फुजी सेब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. लिहाजा भारत सरकार ने इसके आयात और बिक्री पर रोक लगा रखी है. इस सेब में पेस्टिसाइड होता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

अमेरिकन और ऑस्ट्रेलियन नाम से बाजार में उपलब्ध
गया के बाजारों में चायना सेब का नाम बदलकर अमेरिकन और आस्ट्रेलियन देकर धड़ल्ले से इसे बेचा जा रहा है. दुकानदार और ग्राहक सेब की पहचान नहीं कर पा रहे हैं. सेब के बारे में दोनों में जानकारी का अभाव है इसलिए इसकी बिक्री भी हो रही है.

झूठ बोलकर छोटे दुकानदारों को दिया जा रहा सेब
ईटीवी भारत का कैमरा बाजारों में घूमा तो बाजारों में सिजिनल फल आम और लीची से ज्यादा फल की दुकानों पर सेब रखी दिखी. कई दुकानदारों से फुजी सेब के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सेब बैन है इसलिए हम नहीं बेचते.

असल में सेब का स्टीकर बदलकर उसे बेचा जा रहा है. फल कारोबारी ही छोटे फुटकर दुकानदारों को झूठ बोलकर फुजी सेब बेच रहे हैं. वहीं, एक दुकानदार का कहना है कि इस सेब के बारे में बोलेंगे तो कस्टम वाले हमें पकड़ लेंगे, लेकिन इसकी बिक्री बाजार में हो रही है.

पहचान छुपाकर 'फुजी सेव' की हो रही बिक्री

क्या कहते हैं अधिकारी?
फूड सेफ्टी अधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि भारत सरकार ने फुजी सेब प्रतिबंधित कर रखा है. इससे संबंधित शिकायत अभी तक नहीं मिली है. फिर भी अगर गया के बाजारों में यह सेब बिक रही है तो इसकी तहकीकात की जाएगी.

क्यों कहते हैं फुजी सेब?
मुकेश कश्यप ने बताया कि फुजी सेब के नाम से लोग जानते हैं. लेकिन फुजी चाइना की एक कृषि तकनीक है. चीन में जब सेब की खेती की जाती है तो खेती के समय ही सेब को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए रासायनिक रक्षक प्रयोग किया जाता है. ऐसे सेब की जांच बिना लैब के संभव नहीं है. ये सेब मानव लीवर के लिए काफी खतरनाक है.

एक दुकानदार ने बताया सेब की खास बात यह है कि इसकी लाइफ 15 से 20 दिन है जो 20 दिनों तक ताजा दिखता है. इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा रहती है. साथ ही यह काफी सुंदर और प्लास्टिक के बॉल नुमा कवर से ढकी होती है.

Intro:भारत सरकार ने चायना सेव पर प्रतिबंध लगाया था , प्रतिबंध के बावजूद गया के बाजारों में चायना सेव बिक रहा है। ईटीवी के पड़ताल में पता चला गया के बाजार में चाइना सेव को अमेरिकन नाम देकर बेचा जा रहा है। चायना का फुजी सेब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। दुकानदार और खरीददार को सेव के बारे में जानकारी नही है।


Body:चायना का फुजी सेब पर भारत सरकार ने आयात पर प्रतिबंध लगाया था। फुजी सेब में पेस्टिसाइड रहता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता हैं। भारत सरकार ने पूर्ण रूप से इसके आयात और बिक्री पर रोक लगाया था। लेकिन गया के बाजारों में चायना सेब का नाम बदलकर अमरीकन और आस्ट्रेलियन सेब नाम देकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। दुकानदार और ग्राहक सेब का पहचान नही कर पा रहे है।

ईटीवी ने प्रतिबंधित सेब के बारे में जानकारी लेने गया के बाजारों में घुमा, बाजारों में सिजिनल फल आम और लीची से ज्यादा फल के दुकानों पर सेब रखा था। ईटीवी ने कई दुकानदारों से फुजी सेब के बारे में पूछा सभी ने कहा ये सब पर प्रतिबंध हैं बाजार में ये सेब नही मिलेगा। जबकि अधिकांश दुकानों पर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के सेब को ग्राहक को दिखाया जा रहा था। ये सब अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का नही था ये सब चायना फुजी सेब था। जिसका प्लास्टिक के बॉल नुमा कवर हटाकर और स्टिकर बदलकर बेचा जा रहा था। इसके दोषी दुकानदार नही है दुकानदार को बड़े व्यापारी झूठ बोलकर चाइना सेव दे देते हैं। ग्राहक को तो बिल्कुल भी फुजी सेब के बारे में नही पता है। ईटीवी से एक दुकानदार से बातचीत के क्रम में बताया ये सेब के बारे में नही बता सकते है। कस्टम वाले मुझे पकड़ लेगे। लेकिन प्रतिबंधित सेब बाजार में बिक रहा है।

एक दुकानदार ने बताया सेब की खास बात यह है कि इसकी लाइफ 15 से 20 दिन है जो 20 दिनों तक ताजा दिखता है। काफी सुंदर है प्लास्टिक के बॉल नुमा कवर से ढका होता है ताकि इसमें स्क्रैच ना पड़े ।बाजार में अन्य सेब की अपेक्षा इसका मूल भी बहुत ज्यादा है।




Conclusion:फ़ूड सेफ्टी अधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया भारत सरकार द्वारा फूजी सेव प्रतिबंधित किया गया है और तहकीकात का विषय है गया के बाजारों में फुजी सेब कैसे आ रहा है । फुजी सेब के नाम से लोग जानते हैं लेकिन फुजी चाइना के कृषि तकनीक है जिसमें सेव की खेती से के समय ही सेव को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए रासायनिक रक्षक प्रयोग किया जाता है। ऐसे सेव के जांच बिना लैब के संभव नहीं है। ये सेव मानव लीवर के लिए काफी खतरनाक है।

अधिकारी का बाइट मेल या व्हाट्सएप से भेज दूँगा।
Last Updated : Jun 10, 2019, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.