ETV Bharat / city

गया पोस्ट ऑफिस में बिक रहा शुद्ध गंगाजल, मात्र 30 रुपए में खरीद सकते हैं श्रद्धालु - पोस्ट आफिस में गंगाजल सप्लाई होता है

गया के हेड पोस्ट ऑफिस (Head Post Office of Gaya) में शुद्ध गंगाजल मिलता है. गौरतलब है कि इसके लिए केंद्र सरकार ने बड़ी योजना तैयार की है. इसके तहत सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शुद्ध गंगाजल की बिक्री करवा रही है. जिसमें गंगोत्री का गंगाजल सिर्फ 30 रुपये में गांव तक उपलब्ध हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

गया हेड पोस्ट ऑफिस
गया हेड पोस्ट ऑफिस
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 7:02 PM IST

गया: बिहार के गया में शुद्ध गंगाजल आसानी से उपलब्ध (Pure Gangajal Available At Post Office In Gaya) है. पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऐसा संभव हो रहा है. गया शहर के केदारनाथ मार्केट स्थित पोस्ट ऑफिस में पटना जीपीओ ऑफिस से इसकी सप्लाई हो रही है. पोस्ट ऑफिस में जो गंगाजल यहां आ रहा वह गंगोत्री का है. श्रावण मास में गंगा जल की मांग काफी बढ़ जाती है. गया में गंगाजल सिर्फ 30 रुपये में मिल रहा. शीशी की पैकिंग में इसकी बिक्री की जा रही है. गया हेड पोस्ट ऑफिस में अभी सैकड़ों पीस स्टॉक में गंगाजल की बोतलें है, जो कि ढाई सौ की शीशी में पैक है. जबकि सावन को देखते हुए इसके आर्डर बढ़ा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- World’s highest post office: हिमाचल में दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस को मिला Letter Box जैसा Office

सावन में बढ़ जाती है डिमांड : जिले के प्रखंडों में स्थित पोस्ट आफिस में गंगाजल सप्लाई होता (Gangajal Is Supplied In Post Office) है और लोग यहां से बोतल में पैक गंगाजल घर में पू़जा-अर्चना के लिए खरीदते हैं. सावन के दिनों में शुद्ध गंगाजल की डिमांड बढ़ जाती है और गया हेड पोस्ट ऑफिस में इसके खरीददारों की भीड़ लगी रहती है. शुद्ध गंगाजल की बिक्री करने के लिए गया हेड पोस्ट ऑफिस में एक अलग से काउंटर भी खोला गया है. यहां शुद्ध गंगाजल की बिक्री सालों भर होती है. हालांकि सावन और शिवरात्रि के दिनों में भारी मात्रा में गंगाजल लोग खरीदने को आते हैं.





गंगोत्री का रहता है शुद्ध गंगाजल : शुद्ध गंगाजल लोगों तक आसानी से पहुंच में होने को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट ने बड़ी योजना तैयार की गई है. इसके तहत सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शुद्ध गंगाजल की बिक्री करवा रही है. गया हेड पोस्ट ऑफिस में समय अनुसार शुद्ध गंगाजल की खेप पहुंचती है. अब यहां से जिले के प्रखंडों में स्थित डाकघर और उप डाकघर में भी भेजा जा रहा है और लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है. इस सुविधा को मिलने के बाद लोगों में भी काफी खुशी है कि उन्हें आसानी से शुद्ध गंगा का जल उपलब्ध कराया जा रहा है. केंद्र सरकार की इस योजना की लोग सराहना भी करते हैं.

'पटना जीपीओ से गया हेड पोस्ट ऑफिस में शुद्ध गंगा जल सप्लाई किया जाता है. यह गंगोत्री का गंगाजल रहता है. 30 रुपए में ढाई सौ एमएल की शीशी गंगाजल की मिलती है. वैसे तो सालों भर गंगाजल की यहां बिक्री होती है, लेकिन सावन और शिवरात्रि के दिनों में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. अभी हमारे पास सैकड़ों पीस गंगाजल स्टॉक में है, लेकिन हजारों पेटी के और आर्डर किए गए हैं.' - माधुरी कुमारी, स्टाम्प वेंडर, गया पोस्ट ऑफिस

ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस पार्सल से मंगवाया कश्मीरी शॉल, मिला अखरोट

ये भी पढ़ें- Senior Citizen Savings Scheme: बुढ़ापे में सहारा और सुरक्षा देने वाली इस बचत योजना के बारे में जानिये

गया: बिहार के गया में शुद्ध गंगाजल आसानी से उपलब्ध (Pure Gangajal Available At Post Office In Gaya) है. पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऐसा संभव हो रहा है. गया शहर के केदारनाथ मार्केट स्थित पोस्ट ऑफिस में पटना जीपीओ ऑफिस से इसकी सप्लाई हो रही है. पोस्ट ऑफिस में जो गंगाजल यहां आ रहा वह गंगोत्री का है. श्रावण मास में गंगा जल की मांग काफी बढ़ जाती है. गया में गंगाजल सिर्फ 30 रुपये में मिल रहा. शीशी की पैकिंग में इसकी बिक्री की जा रही है. गया हेड पोस्ट ऑफिस में अभी सैकड़ों पीस स्टॉक में गंगाजल की बोतलें है, जो कि ढाई सौ की शीशी में पैक है. जबकि सावन को देखते हुए इसके आर्डर बढ़ा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- World’s highest post office: हिमाचल में दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस को मिला Letter Box जैसा Office

सावन में बढ़ जाती है डिमांड : जिले के प्रखंडों में स्थित पोस्ट आफिस में गंगाजल सप्लाई होता (Gangajal Is Supplied In Post Office) है और लोग यहां से बोतल में पैक गंगाजल घर में पू़जा-अर्चना के लिए खरीदते हैं. सावन के दिनों में शुद्ध गंगाजल की डिमांड बढ़ जाती है और गया हेड पोस्ट ऑफिस में इसके खरीददारों की भीड़ लगी रहती है. शुद्ध गंगाजल की बिक्री करने के लिए गया हेड पोस्ट ऑफिस में एक अलग से काउंटर भी खोला गया है. यहां शुद्ध गंगाजल की बिक्री सालों भर होती है. हालांकि सावन और शिवरात्रि के दिनों में भारी मात्रा में गंगाजल लोग खरीदने को आते हैं.





गंगोत्री का रहता है शुद्ध गंगाजल : शुद्ध गंगाजल लोगों तक आसानी से पहुंच में होने को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट ने बड़ी योजना तैयार की गई है. इसके तहत सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शुद्ध गंगाजल की बिक्री करवा रही है. गया हेड पोस्ट ऑफिस में समय अनुसार शुद्ध गंगाजल की खेप पहुंचती है. अब यहां से जिले के प्रखंडों में स्थित डाकघर और उप डाकघर में भी भेजा जा रहा है और लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है. इस सुविधा को मिलने के बाद लोगों में भी काफी खुशी है कि उन्हें आसानी से शुद्ध गंगा का जल उपलब्ध कराया जा रहा है. केंद्र सरकार की इस योजना की लोग सराहना भी करते हैं.

'पटना जीपीओ से गया हेड पोस्ट ऑफिस में शुद्ध गंगा जल सप्लाई किया जाता है. यह गंगोत्री का गंगाजल रहता है. 30 रुपए में ढाई सौ एमएल की शीशी गंगाजल की मिलती है. वैसे तो सालों भर गंगाजल की यहां बिक्री होती है, लेकिन सावन और शिवरात्रि के दिनों में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. अभी हमारे पास सैकड़ों पीस गंगाजल स्टॉक में है, लेकिन हजारों पेटी के और आर्डर किए गए हैं.' - माधुरी कुमारी, स्टाम्प वेंडर, गया पोस्ट ऑफिस

ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस पार्सल से मंगवाया कश्मीरी शॉल, मिला अखरोट

ये भी पढ़ें- Senior Citizen Savings Scheme: बुढ़ापे में सहारा और सुरक्षा देने वाली इस बचत योजना के बारे में जानिये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.