ETV Bharat / city

पिंडदान में व्यवधान: 1 सितंबर से गया में पिंडदानी के आने पर रोक, पितृपक्ष मेला स्थगित करने का फैसला

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:41 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 7:39 PM IST

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने पितृपक्ष मेला स्थगित करने का फैसला लिया है. जिससे गयापाल पंडा समाज काफी आहत है. वहीं गया पाल पंडा समाज जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक गाइडलाइंस की तहत पितृपक्ष के दौरान पिंडदान करने का इजाजत दिया जाए. अगर प्रतिबंध नहीं हटा तो समाज के लोग आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे.

gaya
gaya

गया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए पहली बार पितृपक्ष मेले पर प्रतिबंध लगा है. विश्व में मोक्षधाम से प्रसिद्ध गया जी में पितृपक्ष में राजकीय मेला का आयोजन किया जाता था. इस वर्ष कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य सरकार ने मेला को स्थगित कर दिया है. मेला स्थगित होने के बाद जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पितृपक्ष अवधि तक गया शहर में पिंडदानियों को एंट्री नहीं करने दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

पंडा समाज जिला प्रशासन से लगाई गुहार
दरअसल पितृपक्ष के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान के लिए आते हैं पिंडदान कर अपने पितरों का मोक्ष की कामना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष में गया आकर पिंडदान और तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. लेकिन कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने पितृपक्ष मेला पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे गयापाल पंडा समाज काफी आहत है. वहीं गया पाल पंडा समाज जिला प्रशासन से गुहार लगा रही है. हमारी आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक गाइडलाइंस की तहत पितृपक्ष के दौरान पिंडदान करने का इजाजत दिया जाए.

gaya
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह

इस वर्ष स्थगित किया गया पितृपक्ष मेला
इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा इस वर्ष पितृपक्ष स्थगित रखा गया है इसमें गाइडलाइंस बहुत क्लियर है कि पितृपक्ष के दौरान लोग गया नहीं आये हमलोग विभिन्न माध्यम से लोगों को सूचना दे रहे है. इस वर्ष पूरे देश मे पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं किया गया है, यहां तक कि श्रवणी मेला का भी आयोजन नहीं किया गया था. ऐसे मेला में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो पाता है.

gaya
लाखों श्रद्धालु पिंडदान देने आते थे गया

जिले में पिंडदानियों के लिए प्रवेश निषेध
वहीं जिलाधिकारी गयापाल पंडा की मांग पर कहा ये बिल्कुल स्पष्ट है कि मेला स्थगित है इस दौरान कोई भी पिंडदान नहीं करेगा. जिला प्रशासन इस दरम्यान जिला के एंट्री पॉइंट पर पिंडदानी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, जिसके लिए व्यवस्था बनायी जा रही है.

gaya
पितृपक्ष मेला स्थगित होने पर लिया गया फैसला

प्रतिबंध नहीं हटा तो करेंगे आंदोलन
वहीं गयापाल पंडा युवा समाज ने कहा है कि किसी भी हाल में लॉकडाउन के दरम्यान 31 अगस्त को विष्णुपद मंदिर का मुख्य दरवाजा खोल देंगे और गयापाल पंडा युवा समाज ने आगे कहा कि पितृपक्ष मेला का आयोजन पर प्रतिबंध नहीं हटा तो समाज के लोग आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे.

gaya
गया में पिंडदानी के आने पर रोक

गया: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के लिए पहली बार पितृपक्ष मेले पर प्रतिबंध लगा है. विश्व में मोक्षधाम से प्रसिद्ध गया जी में पितृपक्ष में राजकीय मेला का आयोजन किया जाता था. इस वर्ष कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य सरकार ने मेला को स्थगित कर दिया है. मेला स्थगित होने के बाद जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पितृपक्ष अवधि तक गया शहर में पिंडदानियों को एंट्री नहीं करने दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

पंडा समाज जिला प्रशासन से लगाई गुहार
दरअसल पितृपक्ष के अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान के लिए आते हैं पिंडदान कर अपने पितरों का मोक्ष की कामना करते हैं. ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष में गया आकर पिंडदान और तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. लेकिन कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने पितृपक्ष मेला पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे गयापाल पंडा समाज काफी आहत है. वहीं गया पाल पंडा समाज जिला प्रशासन से गुहार लगा रही है. हमारी आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक गाइडलाइंस की तहत पितृपक्ष के दौरान पिंडदान करने का इजाजत दिया जाए.

gaya
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह

इस वर्ष स्थगित किया गया पितृपक्ष मेला
इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा इस वर्ष पितृपक्ष स्थगित रखा गया है इसमें गाइडलाइंस बहुत क्लियर है कि पितृपक्ष के दौरान लोग गया नहीं आये हमलोग विभिन्न माध्यम से लोगों को सूचना दे रहे है. इस वर्ष पूरे देश मे पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं किया गया है, यहां तक कि श्रवणी मेला का भी आयोजन नहीं किया गया था. ऐसे मेला में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो पाता है.

gaya
लाखों श्रद्धालु पिंडदान देने आते थे गया

जिले में पिंडदानियों के लिए प्रवेश निषेध
वहीं जिलाधिकारी गयापाल पंडा की मांग पर कहा ये बिल्कुल स्पष्ट है कि मेला स्थगित है इस दौरान कोई भी पिंडदान नहीं करेगा. जिला प्रशासन इस दरम्यान जिला के एंट्री पॉइंट पर पिंडदानी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, जिसके लिए व्यवस्था बनायी जा रही है.

gaya
पितृपक्ष मेला स्थगित होने पर लिया गया फैसला

प्रतिबंध नहीं हटा तो करेंगे आंदोलन
वहीं गयापाल पंडा युवा समाज ने कहा है कि किसी भी हाल में लॉकडाउन के दरम्यान 31 अगस्त को विष्णुपद मंदिर का मुख्य दरवाजा खोल देंगे और गयापाल पंडा युवा समाज ने आगे कहा कि पितृपक्ष मेला का आयोजन पर प्रतिबंध नहीं हटा तो समाज के लोग आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे.

gaya
गया में पिंडदानी के आने पर रोक
Last Updated : Aug 31, 2020, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.