ETV Bharat / city

युवाओं ने नगर निगम को दिखाया आइना, फॉगिंग कर भगाए निगम कार्यालय के मच्छर - फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं

स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी जबरन टैक्स वसूल कर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं और तो और नगर निगम के मेयर और स्थानीय बीजेपी विधायक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

युवाओं ने नगर निगम को दिखाया आईना
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 1:07 PM IST

कटिहार: रविवार को जिले के युवाओं ने नगर निगम के सिस्टम को आइना दिखाया. निगम के जरिए फॉगिंग नहीं करने से परेशान युवाओं ने निगम कार्यालय के पास फॉगिंग कर मच्छरों को भगाने का काम किया.

बता दें कि जिले में मच्छरों की फौज ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मच्छरों के आतंक के कारण क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों का प्रकोप फैल रहा है. यहां नगर निगम के जरिए फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं करा रहा है. इस कारण लोग चंदे की मदद से फॉगिंग मशीन खरीदकर गली-गली में फॉगिंग कर रहे हैं.

Katihar
नगर निगम कार्यालय के पास फॉगिंग करते स्थानीय लोग

नगर निगम के पास की फॉगिंग
रविवार को जिले के युवाओं ने नगर निगम को मुंह चिढ़ाते हुए निगम के कार्यालय के बाहर फॉगिंग की. युवकों ने बताया कि शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. चौतरफा गंदगी फैली है. लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इस कारण हम लोग चंदे की मदद से फॉगिंग मशीन खरीदकर गली-गली में फॉगिंग कर रहे हैं

युवाओं ने नगर निगम कार्यालय के पास फॉगिंग कर भगाए मच्छर

गुलछर्रे उड़ा रहे अधिकारी
स्थानीय समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि नगर निगम शहर के लोगों से सफाई के नाम पर लाखों रूपये वसूल करता है. नगर निगम के पास फॉगिंग मशीन भी हैं लेकिन बाबुओं की उदासीनता की वजह से ना तो फॉगिंग मशीन का उपयोग होता हैं, ना ही छिड़काव कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है. अधिकारी जबरन टैक्स वसूल कर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं. और तो और नगर निगम के मेयर और स्थानीय बीजेपी विधायक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

कटिहार: रविवार को जिले के युवाओं ने नगर निगम के सिस्टम को आइना दिखाया. निगम के जरिए फॉगिंग नहीं करने से परेशान युवाओं ने निगम कार्यालय के पास फॉगिंग कर मच्छरों को भगाने का काम किया.

बता दें कि जिले में मच्छरों की फौज ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. मच्छरों के आतंक के कारण क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों का प्रकोप फैल रहा है. यहां नगर निगम के जरिए फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं करा रहा है. इस कारण लोग चंदे की मदद से फॉगिंग मशीन खरीदकर गली-गली में फॉगिंग कर रहे हैं.

Katihar
नगर निगम कार्यालय के पास फॉगिंग करते स्थानीय लोग

नगर निगम के पास की फॉगिंग
रविवार को जिले के युवाओं ने नगर निगम को मुंह चिढ़ाते हुए निगम के कार्यालय के बाहर फॉगिंग की. युवकों ने बताया कि शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. चौतरफा गंदगी फैली है. लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से फॉगिंग और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इस कारण हम लोग चंदे की मदद से फॉगिंग मशीन खरीदकर गली-गली में फॉगिंग कर रहे हैं

युवाओं ने नगर निगम कार्यालय के पास फॉगिंग कर भगाए मच्छर

गुलछर्रे उड़ा रहे अधिकारी
स्थानीय समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि नगर निगम शहर के लोगों से सफाई के नाम पर लाखों रूपये वसूल करता है. नगर निगम के पास फॉगिंग मशीन भी हैं लेकिन बाबुओं की उदासीनता की वजह से ना तो फॉगिंग मशीन का उपयोग होता हैं, ना ही छिड़काव कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है. अधिकारी जबरन टैक्स वसूल कर गुलछर्रे उड़ा रहे हैं. और तो और नगर निगम के मेयर और स्थानीय बीजेपी विधायक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Intro:......गन्दगी से बजबजाते शहर में मच्छरों से बचाव के लिये लोगों की अनोखी गाँधीगिरी......। आपसी सहयोग से फॉगिंग मशीन खरीद शहर में किया छिड़काव.....। शुरुआत कटिहार नगर निगम के समीप से .....ताकि नगर निगम की बाबुओं की नींद की तन्द्रा टूट सके गन्दगी और बीमारियों से निजात मिल सकें .......।


Body:यह दृश्य कटिहार नगर निगम के दफ्तर के समीप का हैं जहाँ युवाओं की टोली हाथों में फॉगिंग मशीन लिये छिड़काव कर रहे हैं । फॉगिंग मशीन कोई सरकारी नहीं हैं बल्कि सभी ने इसे आपसी चंदे से खरीदा हैं। बताया जा रहा हैं कि शहर में इनदिनों गन्दगी की स्थिति विकराल हो गयी हैं । जगह - जगह कचड़े के ढेर जमा हैं .....। लोगों की लाख मन्नतें के बाबजुद कचड़े को फेंकने की समस्या जस की तस हैं । लोगों ने इससे निजात पाने के लिये खुद की फोगिंग मशीन खरीदी और लगे छिड़काव करने.....। स्थानीय समरेन्द्र कुणाल बताते हैं कि नगर निगम , शहर के वाशिन्दों से सफाई के नाम पर लाखों के टैक्स वसूल करता हैं , नगर निगम के पास फॉगिंग मशीन भी हैं लेकिन बाबुओं की उदासीनता की वजह से ना तो मशीन का उपयोग होता हैं , ना ही छिड़काव होता हैं और जबरन टैक्स वसूल अधिकारी गुलछर्रे उड़ाते हैं । और तो और नगर निगम के मेयर और स्थानीय बीजेपी विधायक भी कुर्सी के रसगुल्ले खाने में व्यस्त हैं.....। ऐसे में सवाल उठता हैं कि सफाई और छिड़काव हो तो कैसे , लिहाजा हम सभी ने फैसला लिया हैं कि यह छिड़काव एक तमाचा हैं कि आप निरोग रहों , मच्छरों से बचो....यही मकसद हैं ......।


Conclusion:कटिहार नगर निगम में कुल पैंतालीस वार्ड हैं जिसमे गंदगी और मच्छरों के आतंक के कमोवेश यहीं हालात हैं । बाबु सोये हैं , जनप्रतिनिधि चैन के वंशी बजा रहे हैं और जनता परेशान हैं । ऐसे में युवाओं की यह कोशिश सराहनीय हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.