गया: टिकारी नगर पंचायत द्वारा जलाशय के समीप डंप किये जा रहे कूड़े के अंबार में आग लगने से आमजनों को काफी परेशानी हो रही है. प्रशासन की पहल पर फायर बिग्रेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया. नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों में दूसरी बार कचरे में आग लगायी गई है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के पास कचरा को डंप करने के लिए जगह नहीं रहने से परेशानी हो रही है.
जलाशय में कचरा डंप
टिकारी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा शहर से उठाव किये जाने वाले कचरों को टिकारी कुर्था मार्ग के चिरैली मोड़ के समीप जलाशय में डंप किया जा रहा है. डंप किये गए कचरे के अंबार से धुआँ उठने लगा. कूड़ा डंप करने गये सफाई कर्मियों ने आग लगने की सूचना नगर पंचायत प्रशासन को दी. जिसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई है. और आग पर काबू पाया गया.
प्रदूषित धुएं से सब परेशान
डंप किये गये कचरे के अंबार में आग लग जाने के कारण निकलने वाली प्रदूषित धुएं से राहगीरों सहित आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से तत्काल कचरा डंपिंग कार्य को बंद करने की मांग की है.
दरअसल टिकारी नगर पंचायत के पास कोई भी डंप एरिया नहीं है. नपं प्रशासन शहर की सफाई के बाद निकलने वाले कचरे को डंप करने के लिए जहां-तहां जगह ढूंढती है. बीते कुछ माह से टिकारी नगर पंचायत द्वारा जलाशय के किनारे कूड़ा डंप किया जा रहा है. जिसका विरोध समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है. नपं की स्वामित्व वाली भूखंड पर नपं द्वारा कूड़ा निस्तारण प्लांट भी लगाया जा चुका है जो उद्घाटन के कई वर्ष के बाद भी अब भी धूल फांक रहा है.