ETV Bharat / city

गया: नक्सलियों ने कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया, क्रांतिकारी जज्बों के साथ वर्षगांठ मनाने का आह्वान - gaya news

गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज में नक्सलियों ने पोस्टर लगाया है. पोस्टर में भाकपा माओवादी संगठन की ओर से भाकपा माओवादी की 17 वीं वषर्गांठ 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक एक सप्ताह राजनीतिक जोश खरोश व क्रान्तिकारी जज्बों के साथ मनाए जाने का आह्वान किया गया है.

नक्सलियों ने लगाया पोस्टर
नक्सलियों ने लगाया पोस्टर
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:09 AM IST

गया: बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज क्षेत्र (Highly Naxal Effected Imamganj Area) में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन (CPI Maoist Naxali Organization) ने अपने स्थापना दिवस मनाए जाने को लेकर क्षेत्र में पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है. यह पोस्टर लुटुआ थाना मोड़ के पास, भलुहार, परसाचुआं एवं दर्जनों स्थानों पर लगाया गया है. पोस्टर में हरे एवं काले रंग से साफ-साफ अक्षरों में लिखा हुआ है कि भाकपा माओवादी संगठन के संस्थापक नेता व शिक्षक काॅमरेड चारु मजुमदार व कन्हाई चटर्जी अमर रहें.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: पुलिस टीम पर गोली चलाने वाला नक्सली गिरफ्तार, 2 साल से पुलिस कर रही थी तलाश

जारी पोस्टर में भाकपा माओवादी संगठन की ओर से भाकपा माओवादी की 17 वीं वषर्गांठ 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक एक सप्ताह राजनीतिक जोश, खरोश व क्रान्तिकारी जज्बों के साथ मनाए जाने का आह्वान किया गया है.

बता दें कि पोस्टर मे साम्राजवाद, सामंतवाद व दलाल नौकरशाह, पूंजीवाद को क्रान्ति की लाल आग में जलाने की शपथ लेने, पीएलजीए व संयुक्त मोर्चा को मजबूत करने, विशाल जन आधार क्षेत्र का निमार्ण करने का आह्वान किया गया है.

ये भी पढ़ें- गया: नक्सलियों के नाम पर डराने धमकाने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

साथ ही ब्राहम्णवादी, हिन्दुत्व, फासीवादी अर्द्ध औपनिवेशिक अर्द्धसामंती व्यवस्था को चकनाचूर कर, जनता की नई जनवादी व्यवस्था का निमार्ण करने, दुश्मन का खुफिया व एसपीओ नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के आह्वान के साथ मार्कसवाद, लेलिनवाद, माओवाद जिन्दाबाद. भाकपा माओवादी की 17वीं वषर्गांठ जिंदाबाद, भाकपा माओवादी जिन्दाबाद पोस्टर में लिखा गया है.

वहीं, क्षेत्र में पेास्टर मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है, नक्सलियों द्वारा पर्चा लगाने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें- गया: साथी के घर कपड़ा और सामान पहुंचाने जा रहे 3 नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

'नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इमामगंज क्षेत्र में नक्सली काफी कमजोर हैं लेकिन इस तरह की हरकत बीच-बीच में करते रहते हैं.' : अजीत कुमार, डीएसपी

ये भी पढ़ें- गया की 'पंडा पोथी' में दर्ज है आपके पूर्वजों का करीब 300 साल पुराना इतिहास

ये भी पढ़ें- वोट के लिए शराब पीकर हंगामा करना मुखिया को पड़ा महंगा, पहुंच गया जेल

गया: बिहार के गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज क्षेत्र (Highly Naxal Effected Imamganj Area) में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन (CPI Maoist Naxali Organization) ने अपने स्थापना दिवस मनाए जाने को लेकर क्षेत्र में पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है. यह पोस्टर लुटुआ थाना मोड़ के पास, भलुहार, परसाचुआं एवं दर्जनों स्थानों पर लगाया गया है. पोस्टर में हरे एवं काले रंग से साफ-साफ अक्षरों में लिखा हुआ है कि भाकपा माओवादी संगठन के संस्थापक नेता व शिक्षक काॅमरेड चारु मजुमदार व कन्हाई चटर्जी अमर रहें.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: पुलिस टीम पर गोली चलाने वाला नक्सली गिरफ्तार, 2 साल से पुलिस कर रही थी तलाश

जारी पोस्टर में भाकपा माओवादी संगठन की ओर से भाकपा माओवादी की 17 वीं वषर्गांठ 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक एक सप्ताह राजनीतिक जोश, खरोश व क्रान्तिकारी जज्बों के साथ मनाए जाने का आह्वान किया गया है.

बता दें कि पोस्टर मे साम्राजवाद, सामंतवाद व दलाल नौकरशाह, पूंजीवाद को क्रान्ति की लाल आग में जलाने की शपथ लेने, पीएलजीए व संयुक्त मोर्चा को मजबूत करने, विशाल जन आधार क्षेत्र का निमार्ण करने का आह्वान किया गया है.

ये भी पढ़ें- गया: नक्सलियों के नाम पर डराने धमकाने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

साथ ही ब्राहम्णवादी, हिन्दुत्व, फासीवादी अर्द्ध औपनिवेशिक अर्द्धसामंती व्यवस्था को चकनाचूर कर, जनता की नई जनवादी व्यवस्था का निमार्ण करने, दुश्मन का खुफिया व एसपीओ नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के आह्वान के साथ मार्कसवाद, लेलिनवाद, माओवाद जिन्दाबाद. भाकपा माओवादी की 17वीं वषर्गांठ जिंदाबाद, भाकपा माओवादी जिन्दाबाद पोस्टर में लिखा गया है.

वहीं, क्षेत्र में पेास्टर मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त है, नक्सलियों द्वारा पर्चा लगाने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें- गया: साथी के घर कपड़ा और सामान पहुंचाने जा रहे 3 नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

'नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इमामगंज क्षेत्र में नक्सली काफी कमजोर हैं लेकिन इस तरह की हरकत बीच-बीच में करते रहते हैं.' : अजीत कुमार, डीएसपी

ये भी पढ़ें- गया की 'पंडा पोथी' में दर्ज है आपके पूर्वजों का करीब 300 साल पुराना इतिहास

ये भी पढ़ें- वोट के लिए शराब पीकर हंगामा करना मुखिया को पड़ा महंगा, पहुंच गया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.