गया: जिले के शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी प्रखंड कार्यालय में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रतिबंधित अफीम की खेती रोकने पर चर्चा की. इस दौरान डीएम अभिषेक सिंह, गया डीएफओ, शेरघाटी डीएसपी रविश कुमार, शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित मौजूद रहे.
![Gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5129113_gaya1.jpg)
सैकड़ों एकड़ में होती है अफीम की खेती
बुधवार को शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी प्रखंड कार्यालय में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जरिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक त्रिलोकी नाथ सिंह ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रतिबंधित अफीम की खेती रोकने पर चर्चा की. इस बैठक में डीएम अभिषेक सिंह, गया डीएफओ, शेरघाटी डीएसपी रविश कुमार, शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित मौजूद रहे. बता दें कि बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में प्रति वर्ष सैंकड़ो एकड़ में अफीम की खेती की जाती है. प्रशासन के जरिए हर साल इसे नष्ट किया जाता है. इस वर्ष नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निर्देशक त्रिलोकी नाथ सिंह अफीम की बुआई को रोकने के लिए प्रयासरत हैं.
खेती नहीं रोकने पर दर्ज हो सकता है केस
त्रिलोकीनाथ सिंह ने कहा कि NDPS एक्ट 1985 की धारा-47 के तहत प्रत्येक ग्राम प्रधान, मुखिया,पंच, सरपंच वार्ड सदस्य की जिम्मेदारी है कि अवैध अफीम की खेती करने वालो की सूचना तुरंत प्रसासन को दें. उन्होंने कहा कि अगर इस वर्ष सूचना नहीं दी या अवैध अफीम की खेती नही रोकी गई. तो सभी पंचायत प्रतिनिधियों पर केस दर्ज कराया जा सकता है.