ETV Bharat / city

बोले चिराग, मैं मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं, ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली - लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास

बिहार की राजनीति में अस्थिरता के बादल मंडरा रहे हैं. इन्ही को देखकर बिहार के सियासी मौसम वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि महागठबंधन सरकार भी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली. जल्द ही बिहार में मध्यावधि चुनाव होने तय है. पढ़ें पूरी खबर

सांसद चिराग पासवान
सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 4:14 PM IST

गया: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव (Mid term elections to be held soon in Bihar)बहुत जल्द ही होंगे. इसका शंखनाद हो चुका है'. चिराग पासवान ने आगे कहा कि जिस तरह से विरोधाभास की सरकार बनी है, यह ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का नीतीश पर हमला, बोले.. बिहार में जंगलराज 2 रिटर्न्स.

''ये पहले कहा करते थे कि 15 साल का जंगलराज कैसा था? यह अपने बाप दादा से पूछो. लेकिन यही नीतीश कुमार जिस पार्टी को जंगलराज के नाम पर कोसते थे, उसी के साथ मिलकर सरकार बना लिए और मुख्यमंत्री बन बैठे. जो मुख्यमंत्री अपने शब्दों पर कायम न रह सका, उसकी उसकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. मैं मौसम विज्ञानिक का बेटा हूं. मैंने पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार जल्द ही महागठबंधन में जाएंगे और ऐसा ही हुआ. अब मेरा यह भी कहना है कि आने वाले 6 से 8 माह में बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

मध्यावधि चुनाव के मद्देनजर लोजपा लगाएगी प्रशिक्षण शिविर: इसी मुद्दे पर लोजपा रामविलास पार्टी ने तीन दिवसीय 24, 25 और 26 सितंबर को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है. जिसमें प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक के पार्टी के सभी विंग के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिसमें पार्टी की नीति रणनीति एवं उपलब्धि पर चर्चा की जाएगी. जिस तरह से हाल के दिनों में बिहार में राजनीतिक सामाजिक उथल-पुथल हुआ है, उस पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी. आने वाले मध्यावधि चुनाव में पार्टी की रणनीति क्या होगी ? इस पर भी चर्चा की जाएगी.


बिहार की राजनीति में हलचल: बता दें कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तबसे उथल पुथल जारी है. सीबीआई के लगातार छापे हो रहे हैं. तो वहीं महागठबंधन सरकार के दलों को विपक्षी पार्टियां उनके दिए हुए पुराने बयानों को याद दिला रही हैं. क्राइम का ग्राफ को बढ़ा हुआ दिखाकर लगातार बीजेपी महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है. ऐसे में चिराग पासवान लगातार महागठबंधन सरकार के फेल होने और मध्यावधि चुनाव होने का दावा कर रहे हैं. चिराग का ये दावा कितना सही है ये वक्त ही बताएगा.

पढ़ें-बोले चिराग.. सिर्फ कुर्सी बदलने के अलावा नीतीश ने बिहार के लिए क्या किया

गया: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) भगवान बुद्ध की पावन ज्ञानभूमि बोधगया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव (Mid term elections to be held soon in Bihar)बहुत जल्द ही होंगे. इसका शंखनाद हो चुका है'. चिराग पासवान ने आगे कहा कि जिस तरह से विरोधाभास की सरकार बनी है, यह ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का नीतीश पर हमला, बोले.. बिहार में जंगलराज 2 रिटर्न्स.

''ये पहले कहा करते थे कि 15 साल का जंगलराज कैसा था? यह अपने बाप दादा से पूछो. लेकिन यही नीतीश कुमार जिस पार्टी को जंगलराज के नाम पर कोसते थे, उसी के साथ मिलकर सरकार बना लिए और मुख्यमंत्री बन बैठे. जो मुख्यमंत्री अपने शब्दों पर कायम न रह सका, उसकी उसकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. मैं मौसम विज्ञानिक का बेटा हूं. मैंने पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार जल्द ही महागठबंधन में जाएंगे और ऐसा ही हुआ. अब मेरा यह भी कहना है कि आने वाले 6 से 8 माह में बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

मध्यावधि चुनाव के मद्देनजर लोजपा लगाएगी प्रशिक्षण शिविर: इसी मुद्दे पर लोजपा रामविलास पार्टी ने तीन दिवसीय 24, 25 और 26 सितंबर को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है. जिसमें प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक के पार्टी के सभी विंग के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिसमें पार्टी की नीति रणनीति एवं उपलब्धि पर चर्चा की जाएगी. जिस तरह से हाल के दिनों में बिहार में राजनीतिक सामाजिक उथल-पुथल हुआ है, उस पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी. आने वाले मध्यावधि चुनाव में पार्टी की रणनीति क्या होगी ? इस पर भी चर्चा की जाएगी.


बिहार की राजनीति में हलचल: बता दें कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तबसे उथल पुथल जारी है. सीबीआई के लगातार छापे हो रहे हैं. तो वहीं महागठबंधन सरकार के दलों को विपक्षी पार्टियां उनके दिए हुए पुराने बयानों को याद दिला रही हैं. क्राइम का ग्राफ को बढ़ा हुआ दिखाकर लगातार बीजेपी महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है. ऐसे में चिराग पासवान लगातार महागठबंधन सरकार के फेल होने और मध्यावधि चुनाव होने का दावा कर रहे हैं. चिराग का ये दावा कितना सही है ये वक्त ही बताएगा.

पढ़ें-बोले चिराग.. सिर्फ कुर्सी बदलने के अलावा नीतीश ने बिहार के लिए क्या किया

Last Updated : Aug 28, 2022, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.