गया: अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की तरफ से मगध सम्राट जरासंध की जयंती शुक्रवार को भव्य तरीके से मनाई गई. जयंती समारोह का आयोजन शहर के गेवाल विगहा मोहल्ला स्थित देवाराम चंद्रवंशी पंचायत न्यास भवन प्रांगण में किया गया. इस मौके पर चंद्रवंशी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
देवराम चंद्रवंशी न्यास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया. इस मौके पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि भगवान जरासंध चंद्रवंशी समाज के ईष्टदेव हैं. जेठान के दिन इनकी जयंती धूमधाम से समाज के लोग मनाते हैं.
पूरे भारतवर्ष में थी जरासंध की ख्याति
राकेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि जरासंध को मगध सम्राट भी कहा जाता है. इनका जिक्र महाभारत में भी किया गया है. इनकी ख्याति पूरे भारतवर्ष में रहा है. समाज के लोग इस दिन पूजा-पाठ करने के बाद विशेष रुप से प्रसाद ग्रहण करते हैं. समाज में आर्थिक रुप से कमजोर, बेरोजगारों को न्यास की तरफ से मदद की जाती है.
वहीं, समाज के लोगों के लिए शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यो में भी समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस मौके पर अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के राकेश कुमार मंटू, गोपाल चंद्रवंशी, संजयानंद उर्फ नंदू चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.