गया: जिले के रामशिला पहाड़ के तलहटी में बना रामशिला ठाकुरबाड़ी में स्थित भगवान गणेश की प्रतिमा से पसीना बह रहा है. मंदिर के पुजारी का दावा है कि इस भीषण गर्मी में जहां आम लोग परेशान है,वहीं भगवान भी इससे अछूते नहीं रहे हैं.
पुजारी ने प्रतिमा पर लगाया चंदन का लेप
भगवान गणेश को गर्मी से बचाने के लिए पुजारी ने प्रतिमा पर चंदन का लेप लगाया है, साथ ही दो पंखे भी लगाए हैं और उनके वस्त्र का भी ध्यान रखा है. यह मंदिर भगवान राम से जुड़ा है. पितृपक्ष मेला में दूसरे दिन का पिंडदान यहीं किया जाता है. मान्यता के अनुसार श्री राम गया में पिंडदान करने इसी जगह आए थे. इसलिए इस जगह पर रामशिला पहाड़, ठाकुरबाड़ी, राम सरोवर मौजूद है.