ETV Bharat / city

यहां गर्मी से भगवान गणेश भी हैं परेशान, छूट रहे पसीने - Scientific Reasons

गया में भगवान गणेश की प्रतिमा से पसीना निकल रहा है. पुजारी ने प्रतिमा पर चंदन का लेप लगाया है और पंखे की व्यवस्था की है.

भगवान गणेश की प्रतिमा
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 8:45 PM IST

गया: जिले के रामशिला पहाड़ के तलहटी में बना रामशिला ठाकुरबाड़ी में स्थित भगवान गणेश की प्रतिमा से पसीना बह रहा है. मंदिर के पुजारी का दावा है कि इस भीषण गर्मी में जहां आम लोग परेशान है,वहीं भगवान भी इससे अछूते नहीं रहे हैं.

पुजारी और श्रद्धालुओं का बयान

पुजारी ने प्रतिमा पर लगाया चंदन का लेप
भगवान गणेश को गर्मी से बचाने के लिए पुजारी ने प्रतिमा पर चंदन का लेप लगाया है, साथ ही दो पंखे भी लगाए हैं और उनके वस्त्र का भी ध्यान रखा है. यह मंदिर भगवान राम से जुड़ा है. पितृपक्ष मेला में दूसरे दिन का पिंडदान यहीं किया जाता है. मान्यता के अनुसार श्री राम गया में पिंडदान करने इसी जगह आए थे. इसलिए इस जगह पर रामशिला पहाड़, ठाकुरबाड़ी, राम सरोवर मौजूद है.

gaya ganesh temple
रामशिला ठाकुरबाड़ी
मूंगा पत्थर से बनी है भगवान की प्रतिमा
दरअसल इस चौंकाने वाली घटना के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. भगवान गणेश की प्रतिमा मूंगा पत्थर से बनी है. मूंगा पत्थर की प्रवृत्ति गर्म होती है. अधिक गर्मी पड़ने पर इस पत्थर से अपने आप ही पानी निकलता है. लोग आस्था के कारण भगवान को पसीना आ रहा है ऐसा मानते है. मन्दिर के पुजारी के साथ ही श्रद्धालु भी इस आस्था को सही मानते हैं.

गया: जिले के रामशिला पहाड़ के तलहटी में बना रामशिला ठाकुरबाड़ी में स्थित भगवान गणेश की प्रतिमा से पसीना बह रहा है. मंदिर के पुजारी का दावा है कि इस भीषण गर्मी में जहां आम लोग परेशान है,वहीं भगवान भी इससे अछूते नहीं रहे हैं.

पुजारी और श्रद्धालुओं का बयान

पुजारी ने प्रतिमा पर लगाया चंदन का लेप
भगवान गणेश को गर्मी से बचाने के लिए पुजारी ने प्रतिमा पर चंदन का लेप लगाया है, साथ ही दो पंखे भी लगाए हैं और उनके वस्त्र का भी ध्यान रखा है. यह मंदिर भगवान राम से जुड़ा है. पितृपक्ष मेला में दूसरे दिन का पिंडदान यहीं किया जाता है. मान्यता के अनुसार श्री राम गया में पिंडदान करने इसी जगह आए थे. इसलिए इस जगह पर रामशिला पहाड़, ठाकुरबाड़ी, राम सरोवर मौजूद है.

gaya ganesh temple
रामशिला ठाकुरबाड़ी
मूंगा पत्थर से बनी है भगवान की प्रतिमा
दरअसल इस चौंकाने वाली घटना के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. भगवान गणेश की प्रतिमा मूंगा पत्थर से बनी है. मूंगा पत्थर की प्रवृत्ति गर्म होती है. अधिक गर्मी पड़ने पर इस पत्थर से अपने आप ही पानी निकलता है. लोग आस्था के कारण भगवान को पसीना आ रहा है ऐसा मानते है. मन्दिर के पुजारी के साथ ही श्रद्धालु भी इस आस्था को सही मानते हैं.
Intro:देश मे गर्मी के सितम से लोग बेहाल हैं, बिहार के गया में गर्मी का पारा 40 से 45 तक पहुँच जा रहा है। नदी,तालाब,भूमिगत जलस्रोत सुख रहे हैं। इस भीषण गर्मी से आमजन के साथ भगवान के मूर्ति से पसीना निकल रहा है। ये अनोखा नजारा गया के रामशिला पहाड़ के तलहटी में बना रामशिला ठाकुरबाड़ी में स्थित गणेश प्रतिमा में देखने को मिल रहा है।


Body:आप गणेश की प्रतिमा को दूध पीते हुए देखे होंगे लेकिन गया में गणेश जी की प्रतिमा से पसीना आ रहा है। ये दवा मन्दिर के पुजारी कर रहे हैं। पुजारी ने गणेश जी के मूर्ति को गर्मी न लगे उसके लिए चंदन का लेप लगा रहे हैं,दो फंखे भी लगाए हैं और वस्त्र का भी ध्यान रखा गया है।

बिहार में सबसे ज्यादा गर्मी गया में पड़ता है सुबह की सूर्य की लाली हटते ही, गर्मी की सितम का कहर बरपने लगता है। गया में पारा 40 से 45 डिग्री तक पहुँच जाता है। गया पटना सड़क मार्ग पर स्थित रामशिला ठाकुरबाड़ी में गणेश जी के प्रतिमा से पसीना आने का खबर फैल गयी हैं। यह मंदिर भगवान राम से जुड़ा है। पितृपक्ष मेला का दूसरे दिन का पिंडदान यही पड़ता हैं। मान्यता के अनुसार जब श्री राम गया में पिंडदान करने आये थे तो इस जगह पर आए थे। इसलिए इस जगह पर रामशिला पहाड़, ठाकुरबाड़ी, राम सरोवर हैं।

मन्दिर के पुजारी लक्ष्मण ने बताया गया में गर्मी भीषण पड़ती है गर्मी के वजह से गणेश जी के प्रतिमा से पसीना निकलता हैं। हमलोग आस्था के वजह से गणेश जी के प्रतिमा पर चंदन का लेप लगाते है, तीन इलेक्ट्रॉनिक फ़ंखा लगाए हैं, गर्मी न लगे उसके लिए हल्के कपड़ा धारण करवाये हैं। आस्था के साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी है। गणेशजी की प्रतिमा मूंगा पत्थर से बना हुआ है। मूंगा पत्थर गर्म होता हैं गर्मी अधिक पड़ने से इस पत्थर से पानी निकलता हैं। आस्था हैं ।

मन्दिर के पुजारी के साथ श्रद्धालुओं भी पुजारी के इस आस्था को सही मानते हैं। एक श्रद्धालु कहते हैं भक्त के वश में भगवान हैं।


Conclusion:
Last Updated : Jun 6, 2019, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.