गया: बिहार की धार्मिक नगरी गया (Gaya) में पिछले कई सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज नहीं मिल रहे थे. इसी बीच आज सुबह गया जंक्शन पर मुंबई मेल (Mumbai Mail) से उतरी एक युवती कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. बता दें कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) की शुरुआत मुंबई मेल से आने वाले यात्रियों से हुई थी. एक समय ऐसा आया था जब मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन में एक दिन में 50 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. फिलहाल कोरोना संक्रमित युवती को गया शहर में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में आइसोलेट किया गया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO : हाथ में हथकड़ी और पुलिस की स्कॉर्पियो से मुखिया के लिए पर्चा भरने पहुंचा 'बुलेट बाबा'
दरअसल, युवती अपने भाई को ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर (Officer Training Center), गया में ट्रेनिंग के लिए छोड़ने परिवार सहित मुंबई मेल से यहां आई थी. सुबह करीब चार बजे गया जंक्शन पर ट्रेन पहुंची थी. इस दौरान यात्रियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. युवती और उसके परिवार के सदस्य कोरोना टेस्ट कराने मना कर रहा था. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी नहीं माने, पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें युवती पॉजिटिव पायी गयीय. युवती का कोरोना टेस्ट दुबारा करवाया गया, उसमे भी युवती पॉजिटिव पायी गयी. जंक्शन पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने युवती को तुरंत सबसे अलग किया और उसे गया शहर स्थित संग्रहालय में बने क्वरंटाइन सेंटर एम्बुलेंस से भेज दिया.
ये भी पढ़ें: एक ऐसी पाठशाला जहां उम्र और धर्म का बंधन नहीं, नि:शुल्क दी जाती है कर्मकांड की शिक्षा
जिला स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि मुम्बई के तिमरी अहमदाबाद की रहने वाली एक युवती कोविड पॉजिटिव पायी गयी है. युवती में किसी तरह का लक्षण नहीं हैं. इसलिए अस्पताल में भर्ती नहीं करवाया गया है. उन्हें आइसोलेट किया गया है. युवती और उसके परिवार के सदस्यों की आज आरटीपीसीआर जांच होगी.
मुम्बई में कोरोना के बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए स्टेशन के मुख्य गेट पर स्वास्थ्य विभाग की ओर जांच के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इस जांच अभियान के चलते ही कोरोना पॉजिटिव मरीज का पता चला. बता दें कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में 48 मरीज भर्ती हैं. इसमें ज्यादातर बच्चे वायरल फीवर से ग्रसित हैं. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गया शहर में फिर से दहशत का माहौल कायम हो गया.
ये भी पढ़ें: द ग्रेट गामा और रुस्तम-ए-हिंद के नाम से जाने जाते हैं गामा पहलवान, पढ़ें खबर